More

    *परिवर्तन-एक आशा की किरण की आयोजक प्रीति ठक्कर एवम् किरण पाठक के द्वारा नेशनल लेवल पर ऑनलाइन सावन क्वीन कॉन्टेस्ट का किया गया आयोजन*

    ….परिवर्तन-एक आशा की किरण की आयोजक प्रीति ठक्कर एवम् किरण पाठक के द्वारा नेशनल लेवल पर ऑनलाइन सावन क्वीन कॉन्टेस्ट रखा गया था,जिसमे विभिन्न राज्यों से जुड़कर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया,इस ऑनलाइन सावन क्वीन कॉन्टेस्ट में सभी को हरियाली को दर्शाते हुए ग्रीन ड्रेस पहन कर अपने टैलेंट का 1 मिनट का वीडियो बनाना था,किसी ने डांस तो किसी ने गीत,कविता आदि टैलेंट को वीडियो के माध्यम से दिखाया,इस कॉन्टेस्ट की जज रायपुर से कीर्ति दुबे थी जिन्होंने निष्पक्ष चुनाव किया,और सभी को शुभकामनाएं दी। जिसकी विनर रही रैनी क्वीन प्रांजली मिश्रा छत्तीसगढ़,सावन क्वीन बनी है श्रुति कदम महाराष्ट्र गोंदिया से मानसून क्वीन सुनीता सिंह बिलासपुर छत्तीसगढ,रानी सिंह धमाका क्वीन छत्तीसगढ़ सभी विनर्स को परिवर्तन-एक आशा की किरण की तरफ से मोमेंटो, शेश,क्राउन कोरियर के द्वारा भेजा गया।आयोजक प्रीति ठक्कर एवम् किरण पाठक ने बताया कि हम हमेशा महिलाओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए उनको एक मंच देते है जिसके माध्यम से वो अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सामने ला सके, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने एक ऑनलाइन सावन क्वीन कॉन्टेस्ट रखा था,जिसमे छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, बिहार,वाराणसी आदि राज्यों से महिलाएं जुड़ी थी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली दुबे,रीता मौर्या, वसुधा शर्माएवम अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।

    साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी विविध प्रकारके खिताब से नवाजा गया l

    खुशबू डागा ,जलगांव महाराष्ट्र .. ब्राइडल क्वीन

    रश्मि उपाध्याय, बिलासपुर सुपर फास्ट क्वीन आशा उनडकट, गोंदिया महाराष्ट्र.. सुरीली क्वीन

    पूनम सिदार, रायपुर रिमझिम रानी,

    ममता अग्रवाल,ब्यूटीफुल क्वीन,ज्योतिमिश्रा,बिलासपुर.कोकिला रानी,गुंजन निहलानी कोरबामेघा रानी,दृश्या वाडिया रायपुर बार्बी क्वीन

    सुरभि वाधवानी बिलासपुर… एक्सप्रेशन क्वीन

    अंजली रावलानी स्वीट सिक्सटीन

    हर्षिता परवानी रायपुर बेस्ट परफॉमेंस क्वीन ,सरोज शर्मा मेलोडी क्वीन,हर्षा पोपट महाराष्ट्र एनर्जेटिक क्वीन, तेजल ठक्कर बटरफ्लाई क्वीन,अर्चना ललित जी बिलासपुरवर्षा रानी,

    कंचन शामकुवर बिलासपुर… बिंदास क्वीन ,मानसी होनप बरखा रानी, निशा सक्सेना जी हरियाली क्वीन,

    दिव्या पोपट महाराष्ट्र अंब्रेला क्वीन, रजनी बंसल जी बिलासपुर… टैलेंटेड क्वीन

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    ....परिवर्तन-एक आशा की किरण की आयोजक प्रीति ठक्कर एवम् किरण पाठक के द्वारा नेशनल लेवल पर ऑनलाइन सावन क्वीन कॉन्टेस्ट रखा गया था,जिसमे विभिन्न राज्यों से जुड़कर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया,इस ऑनलाइन सावन क्वीन कॉन्टेस्ट में सभी को हरियाली को दर्शाते हुए ग्रीन ड्रेस पहन कर अपने टैलेंट का 1 मिनट का वीडियो बनाना था,किसी ने डांस तो किसी ने गीत,कविता आदि टैलेंट को वीडियो के माध्यम से दिखाया,इस कॉन्टेस्ट की जज रायपुर से कीर्ति दुबे थी जिन्होंने निष्पक्ष चुनाव किया,और सभी को शुभकामनाएं दी। जिसकी विनर रही रैनी क्वीन प्रांजली मिश्रा छत्तीसगढ़,सावन क्वीन बनी है श्रुति कदम महाराष्ट्र गोंदिया से मानसून क्वीन सुनीता सिंह बिलासपुर छत्तीसगढ,रानी सिंह धमाका क्वीन छत्तीसगढ़ सभी विनर्स को परिवर्तन-एक आशा की किरण की तरफ से मोमेंटो, शेश,क्राउन कोरियर के द्वारा भेजा गया।आयोजक प्रीति ठक्कर एवम् किरण पाठक ने बताया कि हम हमेशा महिलाओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए उनको एक मंच देते है जिसके माध्यम से वो अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सामने ला सके, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने एक ऑनलाइन सावन क्वीन कॉन्टेस्ट रखा था,जिसमे छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, बिहार,वाराणसी आदि राज्यों से महिलाएं जुड़ी थी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली दुबे,रीता मौर्या, वसुधा शर्माएवम अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी विविध प्रकारके खिताब से नवाजा गया l खुशबू डागा ,जलगांव महाराष्ट्र .. ब्राइडल क्वीन रश्मि उपाध्याय, बिलासपुर सुपर फास्ट क्वीन आशा उनडकट, गोंदिया महाराष्ट्र.. सुरीली क्वीन पूनम सिदार, रायपुर रिमझिम रानी, ममता अग्रवाल,ब्यूटीफुल क्वीन,ज्योतिमिश्रा,बिलासपुर.कोकिला रानी,गुंजन निहलानी कोरबामेघा रानी,दृश्या वाडिया रायपुर बार्बी क्वीन सुरभि वाधवानी बिलासपुर... एक्सप्रेशन क्वीन अंजली रावलानी स्वीट सिक्सटीन हर्षिता परवानी रायपुर बेस्ट परफॉमेंस क्वीन ,सरोज शर्मा मेलोडी क्वीन,हर्षा पोपट महाराष्ट्र एनर्जेटिक क्वीन, तेजल ठक्कर बटरफ्लाई क्वीन,अर्चना ललित जी बिलासपुरवर्षा रानी, कंचन शामकुवर बिलासपुर... बिंदास क्वीन ,मानसी होनप बरखा रानी, निशा सक्सेना जी हरियाली क्वीन, दिव्या पोपट महाराष्ट्र अंब्रेला क्वीन, रजनी बंसल जी बिलासपुर... टैलेंटेड क्वीन