More

    *पुलिस विभाग को बदनाम कर डायल 112 का ड्राइवर कर रहा वसूली…सिविल लाइन थाने तक पहुंची शिकायत*

     

     

     

    बिलासपुर.. Cgatoznews…पुलिस की आड़ में डायल 112 का चालक दुकान संचालकों से अवैध वसूली करने लगा हुआ है। इधर इसकी भनक पुलिसकर्मियों को भी नहीं लग सकी है।वही सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बांबे पावभाजी के संचालक ने जिसकी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

    आप को बता दे की पूरा मामला गायत्री मंदिर के पास रहने वाले सचिन सिंघल सत्यम चौक के पास बांबे पावभाजी और नाश्ते की दुकान लगाते हैं।वही मीडिया से बात करते हुए व्यवसायी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के डायल 112 का चालक शंभू आए दिन उनकी दुकान पर आकर रुपये की मांग करता है। इसके साथ ही वह कई लोगों के साथ दुकान में खाने के बाद रुपये भी नहीं देता है। कुछ दिनाें से वह व्यवसायी से रुपये की मांग कर रहा था। रुपये नहीं मिलने पर वीडियो बनाकर दुकान को बंद कराने की धमकी देता है। साथ ही पुलिस केस में फंसा देने की बात भी कहता है।वसूली बाज ड्राईवर दुकान संचार को कहता है की मेरा मित्र प्रेस रिपोर्टर है ज्यादा बात करोगे तो तुम्हारी खबर चलवा दूंगा,जिसके बाद दुकान संचालक ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। साथ ही इसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी गई है। अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

     

    मार्निंग वाक पर निकले छात्रों से की वसूली…

     

     

    वही एक लॉ के छात्र ने बताया की वह तारबहर थाना क्षेत्र में रहने वाला है,छात्र ने बताया कि दो दिन पहले वह अपनी बहन और उसकी सहेली के साथ मार्निंग वाक पर निकला था। इसी दौरान उन्हें डायल 112 के ड्राइवर ने रोक लिया, ड्राइवर ने छात्र को धमकाकर रुपये की मांग की, रुपये नहीं देने पर उन्हें थाने में बिठा देने की बात भी कही,ड्राइवर की धमकी से डरकर छात्र ने उसे दो हजार रुपये भी दे दिए,इधर वाहन में बैठे आरक्षक को इसकी भनक तक नहीं लग सकी है। भयभीत छात्र ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी, बाद में पूरे मामले की जानकारी स्वजन और मीडिया कर्मी को दी है। छात्र डरा हुआ है इस लिए उसने कोई लिखित शिकायत नहीं की है।

    पर पुलिस विभाग को बदनाम करने वाले इस 112 के ड्राईवर पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए अब देखने वाली बात ये है कि क्या पुलिस विभाग ऐसे वसूली बाज ड्राईवर पर क्या कार्यवाही करता है की?

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

          बिलासपुर.. Cgatoznews...पुलिस की आड़ में डायल 112 का चालक दुकान संचालकों से अवैध वसूली करने लगा हुआ है। इधर इसकी भनक पुलिसकर्मियों को भी नहीं लग सकी है।वही सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बांबे पावभाजी के संचालक ने जिसकी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। आप को बता दे की पूरा मामला गायत्री मंदिर के पास रहने वाले सचिन सिंघल सत्यम चौक के पास बांबे पावभाजी और नाश्ते की दुकान लगाते हैं।वही मीडिया से बात करते हुए व्यवसायी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के डायल 112 का चालक शंभू आए दिन उनकी दुकान पर आकर रुपये की मांग करता है। इसके साथ ही वह कई लोगों के साथ दुकान में खाने के बाद रुपये भी नहीं देता है। कुछ दिनाें से वह व्यवसायी से रुपये की मांग कर रहा था। रुपये नहीं मिलने पर वीडियो बनाकर दुकान को बंद कराने की धमकी देता है। साथ ही पुलिस केस में फंसा देने की बात भी कहता है।वसूली बाज ड्राईवर दुकान संचार को कहता है की मेरा मित्र प्रेस रिपोर्टर है ज्यादा बात करोगे तो तुम्हारी खबर चलवा दूंगा,जिसके बाद दुकान संचालक ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। साथ ही इसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी गई है। अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।   मार्निंग वाक पर निकले छात्रों से की वसूली...     वही एक लॉ के छात्र ने बताया की वह तारबहर थाना क्षेत्र में रहने वाला है,छात्र ने बताया कि दो दिन पहले वह अपनी बहन और उसकी सहेली के साथ मार्निंग वाक पर निकला था। इसी दौरान उन्हें डायल 112 के ड्राइवर ने रोक लिया, ड्राइवर ने छात्र को धमकाकर रुपये की मांग की, रुपये नहीं देने पर उन्हें थाने में बिठा देने की बात भी कही,ड्राइवर की धमकी से डरकर छात्र ने उसे दो हजार रुपये भी दे दिए,इधर वाहन में बैठे आरक्षक को इसकी भनक तक नहीं लग सकी है। भयभीत छात्र ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी, बाद में पूरे मामले की जानकारी स्वजन और मीडिया कर्मी को दी है। छात्र डरा हुआ है इस लिए उसने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। पर पुलिस विभाग को बदनाम करने वाले इस 112 के ड्राईवर पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए अब देखने वाली बात ये है कि क्या पुलिस विभाग ऐसे वसूली बाज ड्राईवर पर क्या कार्यवाही करता है की?