More

    *चिंगराजपारा बिलासपुर वीर शिवा जी कबड्डी दल के खिलाडी संस्कार मिश्रा को प्रो कबड्डी लीग 11वे सीजन के लिए प्रो कबड्डी की टीम हरियाणा स्टीलर्स ने 9 लाख की बोली लगाकर खरीदा है*

    बिलासपुर…कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर वीर शिवा जी कबड्डी दल के खिलाडी संस्कार मिश्रा को प्रो कबड्डी लीग 11वे सीजन के लिए प्रो कबड्डी की टीम हरियाणा स्टीलर्स ने 9 लाख की बोली लगाकर खरीदा है और अपनी टीम के साथ जोड़ा है इस संबंध मे जानकारी देते हुवे बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा ने बताया की प्रो कबड्डी लीग 9 वे सीजन की खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई मे किया जा रहा जिसमे 16 अगस्त को न्यू यंग प्लेयर आलराउंडर कैटीगिरी के खिलाडी संस्कार मिश्रा को 9 लाख मे प्रो कबड्डी टीम हरियाणा स्टीलर्स ने अपने साथ जोड़ा है और अपनी टीम को मजबूत किया है संस्कार मूलतः पेंड्रा के रहने वाले है इसका जन्म 6 जून 2001 को ब्राह्मण परिवार मे हुवा था पिता नवीन मिश्रा पुलिस विभाग मे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर है और माता सरिता मिश्रा गृहणी है ऊंचे लम्बे कद काठी 6 फिट 4 इंच के संस्कार मिश्रा बचपन से कबड्डी के प्रति लगाव को देखकर पिता नवीन मिश्रा ने संस्कार को कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर मे कबड्डी प्रशिक्षक हेमंत यादव की देखरेख मे कबड्डी प्रशिक्षण के लिए भर्ती कराया अपने पिता के सपनो पर खरा उतरते हुवे मेहनत कर आज प्रो कबड्डी टीम हरियाणा स्टीलर्स की टीम मे शामिल हुआ है संस्कार मिश्रा प्रो कबड्डी टीम मे शामिल होने वाला कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर का तीसरा खिलाडी है साल 2014 मे हितेश पटेल को 3 लाख मे बंगाल वारियस की टीम ने खरीदा था साल. 2022 मे दुर्गेश नेताम को यू पी योद्धा की टीम ने 8 लाख 78 हजार मे खरीदा था इस साल प्रो कबड्डी ऑक्शन मे छत्तीसगढ़ के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया था आलराउंडर खिलाडी के रूप मे बिलासपुर से संस्कार मिश्रा कोरबा से सुरेंद्र कंवर रेडर के रूप मे बिलासपुर से अजय मरावी और डिफेंडर के रूप मे मनीष यादव बोली लगनी वाली खिलाड़ियों की सूची मे शामिल था संस्कार मिश्रा को हरियाणा स्टीलर्स टीम ने उनके द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 मे रमन यूनिवर्सिटी को ब्रांज मैडल दिलाया था 2023 युवा कबड्डी सीरीज मे सबसे अधिक अंक अर्जित करने के मामले मे दूसरे स्थान पर रहा था और छत्तीसगढ़ की चंबल चैलेंजर्स टीम को सेमीफइनल तक पहुंचाया था प्रो कबड्डी टीम हरियाणा स्टीलर्स मे शामिल होने पर छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चेयरमैन हेमंत यादव,छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष अशोक चौधरी उपाध्यक्ष धीरज वाजपेयी, दिनेश चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव बसंत शर्मा, कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ संयुक्त सचिव जितेंद्र सराफ, पीलू राम पारकर छ. ग. कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड चैयरमेन ओमप्रकाश जायसवाल, छ. ग. कबड्डी संघ चयन समिति के गौरचंद मिश्रा जिला कबड्डी संघ बिलासपुर उपाध्यक्ष सौरभ राय,सचिव प्रदीप यादव, एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल,जिला कबड्डी संघ सदस्य रूप सिंह नेटी महेन्द्र पटेल, रजनीश कैवर्त व राकेश देवागन आदि ने बधाई व शुभकामनायें दी है

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर...कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर वीर शिवा जी कबड्डी दल के खिलाडी संस्कार मिश्रा को प्रो कबड्डी लीग 11वे सीजन के लिए प्रो कबड्डी की टीम हरियाणा स्टीलर्स ने 9 लाख की बोली लगाकर खरीदा है और अपनी टीम के साथ जोड़ा है इस संबंध मे जानकारी देते हुवे बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा ने बताया की प्रो कबड्डी लीग 9 वे सीजन की खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई मे किया जा रहा जिसमे 16 अगस्त को न्यू यंग प्लेयर आलराउंडर कैटीगिरी के खिलाडी संस्कार मिश्रा को 9 लाख मे प्रो कबड्डी टीम हरियाणा स्टीलर्स ने अपने साथ जोड़ा है और अपनी टीम को मजबूत किया है संस्कार मूलतः पेंड्रा के रहने वाले है इसका जन्म 6 जून 2001 को ब्राह्मण परिवार मे हुवा था पिता नवीन मिश्रा पुलिस विभाग मे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर है और माता सरिता मिश्रा गृहणी है ऊंचे लम्बे कद काठी 6 फिट 4 इंच के संस्कार मिश्रा बचपन से कबड्डी के प्रति लगाव को देखकर पिता नवीन मिश्रा ने संस्कार को कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर मे कबड्डी प्रशिक्षक हेमंत यादव की देखरेख मे कबड्डी प्रशिक्षण के लिए भर्ती कराया अपने पिता के सपनो पर खरा उतरते हुवे मेहनत कर आज प्रो कबड्डी टीम हरियाणा स्टीलर्स की टीम मे शामिल हुआ है संस्कार मिश्रा प्रो कबड्डी टीम मे शामिल होने वाला कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर का तीसरा खिलाडी है साल 2014 मे हितेश पटेल को 3 लाख मे बंगाल वारियस की टीम ने खरीदा था साल. 2022 मे दुर्गेश नेताम को यू पी योद्धा की टीम ने 8 लाख 78 हजार मे खरीदा था इस साल प्रो कबड्डी ऑक्शन मे छत्तीसगढ़ के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया था आलराउंडर खिलाडी के रूप मे बिलासपुर से संस्कार मिश्रा कोरबा से सुरेंद्र कंवर रेडर के रूप मे बिलासपुर से अजय मरावी और डिफेंडर के रूप मे मनीष यादव बोली लगनी वाली खिलाड़ियों की सूची मे शामिल था संस्कार मिश्रा को हरियाणा स्टीलर्स टीम ने उनके द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 मे रमन यूनिवर्सिटी को ब्रांज मैडल दिलाया था 2023 युवा कबड्डी सीरीज मे सबसे अधिक अंक अर्जित करने के मामले मे दूसरे स्थान पर रहा था और छत्तीसगढ़ की चंबल चैलेंजर्स टीम को सेमीफइनल तक पहुंचाया था प्रो कबड्डी टीम हरियाणा स्टीलर्स मे शामिल होने पर छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चेयरमैन हेमंत यादव,छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष अशोक चौधरी उपाध्यक्ष धीरज वाजपेयी, दिनेश चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव बसंत शर्मा, कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ संयुक्त सचिव जितेंद्र सराफ, पीलू राम पारकर छ. ग. कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड चैयरमेन ओमप्रकाश जायसवाल, छ. ग. कबड्डी संघ चयन समिति के गौरचंद मिश्रा जिला कबड्डी संघ बिलासपुर उपाध्यक्ष सौरभ राय,सचिव प्रदीप यादव, एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल,जिला कबड्डी संघ सदस्य रूप सिंह नेटी महेन्द्र पटेल, रजनीश कैवर्त व राकेश देवागन आदि ने बधाई व शुभकामनायें दी है