बिलासपुर…मां भारती राष्ट्र जागर मंच द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर भारत माता की भव्य महा आरती का आयोजन एवम देश भक्ति गीत का आयोजन किया गया। श्री विपुल शर्मा जी ने बताया युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित रह कर समाज सेवा और मां भारतीय के स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले महापुरषों के पद चिन्हों पर चलने के पावन उद्देश्यों को लेकर यह आयोजन किया जाता है। जिसमे बनारस गंगा आरती के तर्ज पर भारत माता की भव्य किया जाता है। इस अवसर पर बिलासपुर का नन्हा कलाकार छत्तीसगढ़ रत्न प्राप्त मास्टर तनिष्क वर्मा ने अपने नन्हे नन्हे उंगलियों से सिंथेसाइजर को प्ले करते हुए शानदार देशभक्ति गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विपुल शर्मा ने तनिष्क को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद प्रदान करते हुए उसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी छटा बिखेरे। एडिशनल एस पी श्री उमेश कश्यप जी ने सम्मानित करते हुए तनिष्क के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर डॉक्टर श्वेता बुधिया, ओम मखीजा जी एवम हजारों देश भक्त उपस्थित थे
Trending Now