More

    *दुर्ग NSUI के पदाधिकारियों ने कांवरिया पद यात्रियों का किया भव्य स्वागत*

     

     

    दुर्ग..आज हजारों शिव भक्तों के साथ हर हर महादेव के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा जय हनुमान सेवा वहानी के तत्वधान पर संरक्षण भिलाई विधायक श्री Devendra Yadav जी के तत्वधान में आयोजित शिवनाथ नदी दुर्ग से देवबलौदा कांवड़ पदयात्रियों का Nsui Durg के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतत्व में पटेल चौक दुर्ग में भव्य स्वागत किया तथा जिला महाससचिव बॉबी, चरौदा में आहिवरा विधानसभा उपाध्यक्ष रमेश दास ने NSUI के बहुत से सदस्यों ने ओर भी जगह पर भव्य पुष्प वर्षा से स्वागत कर फल पेयजल वितरण किया समिति के सदस्यों सहित करीब 200 श्रद्धालुओं ने पैदल चलकर देवबलौदा के प्राचीन शिव मंदिर में जल अर्पित करने के लिए कावड़ यात्रा का प्रारंभ हुआ। जिसमें कांवड़ियों का दुर्ग शहर आगमन पर दुर्ग NSUI के तत्वधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत कर इस कावड़ यात्रा में पैदल चलने वाले शिव के भक्त विधायक देवेंद्र यादव को भगवान शिव के प्रतिमा बने फोटो फ्रेम भेट किया गया। इस दौरान एनएसयूआई के हरीश देवांगन,राज देवांगन,अमन दुबे,राहुल यादव,विकाश साहू,बॉबी गिल,सोनू यादव,गोल्डी कोसरे,सूर्यकांत देशमुख,अमित सोनी,देवेश राजपूत,जय सेन,पिंटू नेताम,चुनेश नेताम,आरिया श्रीवस्ताव,रवि साहू,जतिन ठाकुर, डोमन बघेल सहित इस दौरान nsui का सैकडो पदाधिकारी उपस्थित थे

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

       
    दुर्ग..आज हजारों शिव भक्तों के साथ हर हर महादेव के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा जय हनुमान सेवा वहानी के तत्वधान पर संरक्षण भिलाई विधायक श्री Devendra Yadav जी के तत्वधान में आयोजित शिवनाथ नदी दुर्ग से देवबलौदा कांवड़ पदयात्रियों का Nsui Durg के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतत्व में पटेल चौक दुर्ग में भव्य स्वागत किया तथा जिला महाससचिव बॉबी, चरौदा में आहिवरा विधानसभा उपाध्यक्ष रमेश दास ने NSUI के बहुत से सदस्यों ने ओर भी जगह पर भव्य पुष्प वर्षा से स्वागत कर फल पेयजल वितरण किया समिति के सदस्यों सहित करीब 200 श्रद्धालुओं ने पैदल चलकर देवबलौदा के प्राचीन शिव मंदिर में जल अर्पित करने के लिए कावड़ यात्रा का प्रारंभ हुआ। जिसमें कांवड़ियों का दुर्ग शहर आगमन पर दुर्ग NSUI के तत्वधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत कर इस कावड़ यात्रा में पैदल चलने वाले शिव के भक्त विधायक देवेंद्र यादव को भगवान शिव के प्रतिमा बने फोटो फ्रेम भेट किया गया। इस दौरान एनएसयूआई के हरीश देवांगन,राज देवांगन,अमन दुबे,राहुल यादव,विकाश साहू,बॉबी गिल,सोनू यादव,गोल्डी कोसरे,सूर्यकांत देशमुख,अमित सोनी,देवेश राजपूत,जय सेन,पिंटू नेताम,चुनेश नेताम,आरिया श्रीवस्ताव,रवि साहू,जतिन ठाकुर, डोमन बघेल सहित इस दौरान nsui का सैकडो पदाधिकारी उपस्थित थे