Cgatoznews..बिलासपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार पूरे जिले में प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन 198 संकुलों में हुआ है जहां बड़ी संख्या मे पालकों ने हिस्सा भी लिया।
पहली बार आयोजित इस तरह के बैठक में अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया। इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम सकरी में आयोजित न्योता भोज में छात्र छात्राओं के बिच शिक्षको ने न्योता भोज का आनंद लिया इस दौरान शिक्षको द्वारा बच्चो को मोटिवेट करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे नीलेश सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य भा.ज. पा. तखतपुर विधानसभा सूरज मिश्रा वीधायक प्रतिनिधि भानु सिंह युवा नेता प्रधान पाठक – गोरेलाल कश्यप,श्रीमती पूर्णिमा तिवारीअर्पणा चौधरी,कमलेश कश्यप,सुमन कटियार ,राममूरत कौशिक,पुष्पा शर्मास्व-सहायता समूह – आई तुलजा भवानीपुनिता, अहिल्या, किरण राव, मंजू उइके,