Bilaspur… तखतपुर….बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पर तीन युवकों द्वारा जानलेवा करने का मामला सामने आया है जहाँ तखतपुर स्थित एसबीआई बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों के साथ मारपीट की है
इस घटना से कर्मियों के बीच ख़ौफ़ का माहौल सा बन गया था
पूरी घटना सीसीटीवी में साफ नजर आ रही के किस तरह से युवको द्वारा बैंक कर्मियों के साथ मारपीट की गई।
इन युवकों ने अपनी बैंक मे रखी मॉर्गरेज की गई जमीन के कागजात मांगे और कहा की जमीन को बेच कर लोन चूका देने तब बैंक मैनेजर ने जवाब मे कहा की मार्गेज लोन चूका नहीं देते तब तक आपको जमीन के कागजात नहीं देने की बात कही इसी बात से गुस्साए युवकों ने मारपीट कर दी
घटना के बाद पीड़ितों ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई जहाँ इन तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।