बिलासपुर* – केवट (निषाद) समाज जाली लगरा बिलासपुर परिक्षेत्र का बैठक 10 जून सोमवार को बिलासा छात्रावास केवट समाज डबरीपारा चांटीडीह में किया गया बैठक से पहले सर्वप्रथम माता बिलासा की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।
इस बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारी सर्किल व पंचगण का भेंट मुलाकात व सम्मान समारोह रखा गया। समाज के पदाधिकारीगण सर्किल के मध्यस्थ निर्णय लिया गया कि हमें समाज के लिए शिक्षा को बढ़ावा ओर समाज की जो समस्या है उन समस्या को कैसा निपटारा किया जाए इस संबंध में चर्चा किया गया। समाज को संगठित व नियमावली के बारे में भी चर्चा किया गया।
इस बैठक में जाली लगरा बिलासपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद केवट ,उपाध्यक्ष श्री संतोष निषाद ,कोषाध्यक्ष श्री परमेश्वर केवट, सचिव कृष्ण कुमार केवट ,ऑडिटर दिहरण केवट गिरीश केवट,सर्किल कीर्ति कुमार केवट परसदा ,गोविंद केवट मंगला सर्किल,राजकुमार केवट सर्किल लगरा, राम रामकुमार केवट सर्किल खम्हरिया, रामचरण केवट खमरिया पंच, कन्हैया केवट परसापाली पंच, श्रवण कुमार केवट सर्किल बेलगहना, संतोष निषाद उप सर्किल बेलगहना, ईश्वर राम केवट सर्कल पोड़ी सीस, खुचैत राम पोड़ी पंच, राजू केवट पंच चैतराम ,ईश्वरलाल केवट फरहदा, मनहरण लाल केवट पंच जबड़ापारा, गणेशराम केवट गोटिया जबड़ापारा ,लक्ष्मी प्रसाद केवट उप सर्किल कतियापारा ,ओमनाथ केवट कतियापारा पंच ,महेश केवट पचरीघाट सर्किल ,मनीराम केवट सचिव केवट (निषाद) समाज मस्तूरी परिक्षेत्र, धनेश केवट प्रांतिय कार्यकारिणी सदस्य, मुकुंदरम केवट पंच, रोशन केवट सर्किल चिंगराजपारा , अजय केवट युवा प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी जाली लगरा परिक्षेत्र,राजेंद्र केवट कोटा उप सर्किल ,गजेंद्र केंवट काशी केवट व समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं।