बिलासपुर- बढ़ते पॉल्यूशन के बीच अब ई रिक्शा की मांग लगातार बढ़ती जा रही है वहीं सस्ती होने और किफायती के साथ-साथ ई रिक्शा इको फ्रेंडली होती है.. विश्व पर्यावरण के दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर के रिंग रोड क्रमांक 2 में दबंग ई रिक्शा शोरूम का उद्घाटन किया गया.. इस दौरान कंपनी के अध्यक्ष और बिलासपुर फ्रेंचाइजी लेने वाले प्रतीक्षा साहू ने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए कहा कि बढ़ती प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए ई रिक्शा आज आम लोगों के आवागमन का सबसे बड़ा साधन बनती जा रही है.. दबंग ई रिक्शा अपने आप में कई विशेष मॉड्यूल के साथ दूसरे ई रिक्शा से बेहतर है क्योंकि दबंग ई रिक्शा में कहीं नट बोल्ट का प्रयोग नहीं किया गया है वेल्डिंग होने की वजह से इसकी मजबूती और भी अधिक बढ़ जाती है वहीं दूसरे ई रिक्शा से कम दामों में दबंग ई रिक्शा बाजार में मौजूद है वही अपने बेहतर माइलेज और पावरफुल पिकअप को लेकर दूसरे ई रिक्शा के मुकाबले दबंग रिक्शा कहीं ज्यादा बेहतर है.. बिलासपुर के रिंग रोड नंबर 2 में शुरू हुए ई रिक्शा शोरूम में ई रिक्शा के साथ-साथ माल वाहक ई रिक्शा भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है जो कई सेगमेंट में दूसरे ई रिक्शा से कहीं बेहतर है..
Trending Now