बिलासपुर रास्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की मासिक बैठक रामा मैग्नेटो मॉल में सम्पन्न हुआ । जिसमे आगे के कार्यकर्मो पे विस्तार से चर्चा हुआ जिसमें बच्चों के लिए निःषुल्क स्केटिंग प्रतियोगिता,ब्रेन डेवलोपमेन्ट प्रतियोगता, महिलाओं के लिए निःषुल्क कोसा सिल्क, पार्लर,सिलाई कढ़ाई का पार्शिछन शिविर का आयोजन करना तय हुआ है।बैठक में शामिल रहे,मृत्युंजय यादव,प्रदेश अध्यक्ष(यूथ),दिनेश लहरे, प्रदेश सचिव,अजय अग्रवाल, जिला अध्यक्ष, बिलासपुर,पूजा वर्मा, जिला अध्यक्ष,(महिला सेल), विशाल राय, जिला अध्यक्ष, खेल पर्कोस्ट, जिला उपाध्यक्ष, विशाल जेशवाल,पंकज बोलर,मोना सिंह,नेहल देसाई,मधुबाला सिंह,लालेंद्र सिंह,(महासचिव), सुनील कुमार राकेश,कमल राठौर,शैल कस्यप, अतुल नवरंग,पवन सोनी सभी पदाधिकारी/ सदस्य बैठक में शामिल हुये।
Trending Now