बिलासपुर सी.बी.एस.ई. द्वारा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया जिसमें कक्षा बारहवीं के विज्ञान विषय के आदित्य झा ने 95.6% हासिल कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कहकशा अली 94%, इशा दुबे 92.6% पद्मभूण साहू 90.8%, आनंद कुमार कौशिक 90.4%, यशस्वी सलूजा 90% अंक हासिल कर शाला व अपने परिवार को गौरवान्वित किया । कुल 139 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 134 छात्र उत्तीर्ण रहे विघालय का परिणाम 96.4% रहा। कक्षा दसवीं में 169 छात्र-छात्राए सम्मिलित हुए जिनका परीक्षा परिणाम
प्रताप सिंह ने 96.4% हासिल कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। माही सेठ 95.8%, शाभवीं सिंह चैहान 93.8%, नताशा धामेचा 93.6%, अक्षत तिवारी 93.2%, सिद्धांत भुजिया 93%, प्रायुशी प्रियदर्शिनी 92.8%, कनिष्क सिंह 92.4%, अंशिका चित्रकार 92.2%, आर्शी जुनेद 92%, ख्याति कुरै 91.6%, मोहम्मद शान रजंवी 91.4%, मानसी यादव 91%, रोहित मतलानी 90.8%, आराध्या सिंह श्रीवास 90.8%, ऋषभ गुप्ता 90.6%, ईवा ओशीन मसीह 90.4%, आशीष देवांगन 90%, संजय घोष 90%, भव्या सूर्यवंशी 89.8%, सुरभि नाडिया 89.8% अंक हासिल किए । कुल 21 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए।
बता दे की कहकशाँ अली सेंट जेवीयर स्कूल बिलासपुर की छात्रा है जिन्होंने 12वी कक्षा मे 94% अंक लाकर स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे बिलासपुर को गौरवान्वित किया है साथ ही अपने इस गौरव के पल को उन्होंने अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों का आशीर्वाद बताया है बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल ने मुंह मीठा करा कर दी कहकशा को बधाई..
कहकशा अली सैययद इसरार अली जी की पुत्री है….