More

    *बिलासपुर शहर में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद….देखे वीडियो*

    बिलासपुर शहर में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। चाकूबाजी और मारपीट से जिला अपराधों का गढ़ बनते जा रहा है। वही एक बार फिर मैग्नेटो मॉल के सामने असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगाने लगा है। आपको बात दें मेगंटो मॉल के समाने चर्चित पान ठेले का शटर फिर से खुल गया है। जिससे देर रात तक मॉल के सामने भीड़ जमा होने लगी है। आपको

    बता दें कुछ दिन पहले ही सीएसपी गुप्ता ने इस चर्चित पान ठेले के शटर में सील लगवाई थी, पर पान ठेले का संचालक अपनी पहुंच के चलते एक बार फिर अपनी दुकानदारी शुरू कर दी है, वही सूत्र बता रहे है की मॉल के समाने स्थित पान ठेला संचालक के लड़के नशा करके यहां गुंडागर्दी करते है। वही मैग्नेटो मॉल के सामने का एक सीसीटीवी

    फुटेज समाने आया है जिसमे काली शार्ट पहना युवक एक गरीब गुपचुप वाले का ठेला पलटते नजर आ रहा है। सूत्र बता रहे है की ये चर्चित पान ठेले वाले का ही लड़का है। जो आए दिन गली गलाउच कर गरीब लोगों से हफ्ता वसूली करता है। पर लगता है क्षेत्र की पुलिस को इससे कोई सरोकार नहीं है। जिससे मेगंटो मॉल के आस पास फिर से माहौल खराब हो रहा है।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर शहर में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। चाकूबाजी और मारपीट से जिला अपराधों का गढ़ बनते जा रहा है। वही एक बार फिर मैग्नेटो मॉल के सामने असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगाने लगा है। आपको बात दें मेगंटो मॉल के समाने चर्चित पान ठेले का शटर फिर से खुल गया है। जिससे देर रात तक मॉल के सामने भीड़ जमा होने लगी है। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही सीएसपी गुप्ता ने इस चर्चित पान ठेले के शटर में सील लगवाई थी, पर पान ठेले का संचालक अपनी पहुंच के चलते एक बार फिर अपनी दुकानदारी शुरू कर दी है, वही सूत्र बता रहे है की मॉल के समाने स्थित पान ठेला संचालक के लड़के नशा करके यहां गुंडागर्दी करते है। वही मैग्नेटो मॉल के सामने का एक सीसीटीवी फुटेज समाने आया है जिसमे काली शार्ट पहना युवक एक गरीब गुपचुप वाले का ठेला पलटते नजर आ रहा है। सूत्र बता रहे है की ये चर्चित पान ठेले वाले का ही लड़का है। जो आए दिन गली गलाउच कर गरीब लोगों से हफ्ता वसूली करता है। पर लगता है क्षेत्र की पुलिस को इससे कोई सरोकार नहीं है। जिससे मेगंटो मॉल के आस पास फिर से माहौल खराब हो रहा है।