बिलासपुर। जिले में हो लगातार रही है अपराधिक घटनाओं को लेकर आम आदमी की पुर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. उज्वला ने शहर के भाजपा सरकार तीखा प्रहार किया है उज्वला कहा है कि बिलासपुर को 15 दिन में अपराध मुक्त शहर और शांति का टापू बनाने की दुहाई देने वाले जिले के भाजपा नेताओ की बोलती क्यों बंद है।। शहर में लगातार हत्या एवं लूट की घटनाएं आम हो गई है ।
खुलेआम कत्ल हो रहे हैं कहीं चाकू बाजी हो रही है । भाजपा के चुनावी जुमले हवाबाजी साबित हो रहें है । चुनाव के पहले भाजपा नेता बडी बड़ी बाते कर रहे है कि शहर को 15 दिन में अपराध मुक्त कर देंगे। बिलासपुर शांत शहर बनाने की सौगंध खाने वाले नेताओ को क्या सांप सूंघ गया है ।
बिलासपुर शहर अपराधियों और गुंडों का गढ़ बन गया है।और भाजपा के जुमलेबाज नेता शांत है। भाजपा सरकार बनते ही अपराधिक घटनाएं दो गुनी हो गई है ।
बेलतरा भाजपा के विधायक के पेट्रोल पंप पर चाकूबाजी इस बात का सबूत है की भाजपा के राज में गुंडों को खुली छूट है। ढाबों में लूट एवं मारपीट हो रही है मस्तूरी भवर गणेश की पुरानी मूर्ति चोरी हुए महीनो हो गए चोर गिरोह की बल्ले बल्ले है।
और बयान बाजी करने वाले भाजपा नेता चुप्पी साधे बैठे है । भाजपा की खोखली बयान बाजी तथा अपराधों पर अंकुश नहीं लगाने को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रही डॉ.उज्वला ने कहा है कि जब से प्रदेश में भाजपा का शासन आया है यहां दिनदहाड़े लूट और हत्या की वारदात हो रही है, चाकू बाजी की घटनाएं रिकॉर्ड बना रही है और नबालिको के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं । सरकंडा क्षेत्र में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हुई हत्या को आज भी बिलासपुर के लोग नहीं भूल पाएं है । शहर में पुलिस गस्त की पोल खुलती नजर आ रही । उज्वला ने कहा चुनाव के दौरान भाजपा ने जनता से झूठ बोलते हुए कहा था कि बिलासपुर को शांति का टापू बनाएंगे अपराध मुक्त शहर बनाएंगे । लेकिन उनकी सरकार बनते ही शहर में अपराध बढने लगे जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । लोग हर दिन ठगी का शिकार हो रहे हैं। दिनदहाड़े हत्या हो रही है ।लूट एवं अपहरण की वारदात हो रही है
लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। साय सरकार आम जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है।
आज शहर के लोग रात के घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। हर परिवार आज डर रहा है की कब उनके घर में चोरी हो जाए ,जाने कब उनका बच्चा स्कूल से गायब हो जाए और कब उनके खाते से पैसा निकल जाए। शांति का टापू बनाने वालों से जनता पूछ रही है कि आखिर कब अपराधों पर नियंत्रण लगेगा कब उन्हें शांति का टापू दिखेगा।
भाजपा ने कहा था कि किसी भी अपराधियों को संरक्षण नहीं मिलेगा अपराधों पर पूरी तरह भाजपा सरकार का अंकुश होगा लेकिन यहां तो अपराधी बैखौफ घूम रहे हैं ।
और जुमलेबाज नेता चुप हैं।