बिलासपुर.. Cgatoznews….मदर्स डे पर परिवर्तन एक आशा की किरण की ओर से ऑनलाइन क्लास के माध्यम से हस्तकला प्रशिक्षक प्रीति ठक्कर जी ने नन्हें मुन्ने बच्चो की निशुल्क ऑनलाइन क्लास ली जिसमे उन्होंने बच्चो को ग्रीटिंग कार्ड बनाना सिखाया ,जिसमें विभिन्न राज्यों से जुड़ कर बच्चो ने बहुत उत्साहपूर्वक कार्ड बनाना सीखा और अपने मम्मी को दिया साथ ही उनका आशीर्वाद लिया,परिवर्तन एक आशा की किरण की ओर से समय समय पर ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चो को नई नई चीजे बनाना सिखाया जाता है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानवधिकार सहायता संघ की जिला प्रचार मंत्री प्रीति ठक्कर,किरण पाठक,अश्वनी यादव एवम् अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।
नव्या बोरा,चैताली रायचा, दिव्या पोपट, प्राची मतलनी,यशीता देवानी, भक्ति राउत,आराध्या खन्ना, दीपेश मेघानी,मानस मेघानी, सांवी मिश्रा,विआन रायचा, रूपा,सोनल दावड़ा,हितिका लविन वाधवानी,शुभ मोटवानी, गुजन देवानी,मानस दीपेश मेघानी, दात्री सेन,वृतिका कलवानी,भव्य खंडेरीया, वंश चुगवानी,यशस्वी गढिया,दुर्गेश्वरि सिंह,श्रिया अग्रवाल स्नेहा प्रिंसी,चिराग सिदारा,मयंक कलवानी,रोशनी परयानी, आदि सभी बच्चो ने अलग अलग शहर से अपनी प्रतिभागिता निभाई।