More

    *विनोबा नगर निवासी संदीप कुमार पांडे पर 19 लाख रुपए ठगी करने का युवक ने लगाया आरोप*

    बिलासपुर। अशोक नगर सरकंडा निवासी 35 वर्षीय अनुपम शर्मा ने बिलासपुर के विनोबा नगर में रहने वाले संदीप कुमार पांडे पर 19 लख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। आवेदक अनुपम शर्मा का कहना है कि आरोपी ने खमतराई स्थित एक जमीन उसे दिखाई जिसका खसरा नंबर 561/5 है। आरोपी संदीप पांडे ने अनुपम शर्मा को कहा कि इस 2 एकड़ जमीन के मालिक के साथ उसके घरेलू परिवारिक संबंध हैं इस जमीन पर काम करने की सारी बातचीत भी उससे हो चुकी है तुम इसमें पैसे लगा दो मिलकर काम करेंगे।

    चूंकि प्रार्थी अनुपम शर्मा आरोपी संदीप पांडे को पहले से जानता था इसलिए उसने उसकी बात पर भरोसा कर लिया और आरटीजीएस के माध्यम से 9.5.2022को उसके खाते में 11 लख रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों के पश्चात संदीप पांडे द्वारा कई तरह के बहाने बनाए जाने लगे। उसने कहा कि भूमि का मालिक इसे बेचने के लिए तैयार नहीं है इसलिए जो 11 लाख तुमने दिए थे वह मैं वापस कर दूंगा। फिर कई दिनों तक रकम वापस करने के लिए वह बहाने बनाता रहा कुछ। दिन बाद आरोपी ने फिर प्रार्थी के सामने एक प्रस्ताव रखा कि उसकी पत्नी के नाम एक भूमि है जिसे विक्रय करना है लेकिन उससे पहले उसके उसे समतलीकरण करने की जरूरत है जिसके लिए ₹800000 की जरूरत पड़ेगी। संदीप पांडे ने प्रार्थी से कहा कि वह ₹800000 तुम लगाओ। जमीन ठीक हो जाने के बाद मार्केट में उसका विक्रय करेंगे तो उसमें तुम्हारा हिस्सा तुम्हें मिल जाएगा। प्रार्थी ने फिर से ₹800000 आरटीजीएस के माध्यम से आरोपी पांडे के खाते में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब कई महीनो तक आरोपी ने कोई काम शुरू नहीं किया तो प्रार्थी ने फिर से अपना पैसा वापस मांगने की बात कही।

    बहुत आग्रह करने पर आरोपी संदीप पांडे ने प्रार्थी को 11 लाख और आठ लाख के दो चेक दिए और एक एग्रीमेंट बनवाया कि चेक के माध्यम से उससे लिए पैसे वापस कर रहा हूं। लेकिन चेक को बैंक में लगाने पर दोनों ही चेक बाउंस हो गए। प्रार्थी अनुपम शर्मा का कहना है कि संदीप पांडे द्वारा उसके साथ छल किया गया एवं शुरुआत से ही धोखा देने की नीयत से सुनियोजित षडयंत्र कर उससे 19 लख रुपए लेकर बेईमानी करके उसकी राशि का प्रयोग स्वयं के स्वार्थ के लिए किया। प्रार्थी का कहना है कि इस प्रकार आरोपी के द्वारा ऐसा कृत्य किया जाना आपराधिक श्रेणी के अंतर्गत आता है।

    इस संबंध में प्रार्थी अनुपम शर्मा ने सरकंडा थाने में लिखित शिकायत भी की है। प्रार्थी अनुपम शर्मा अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी में आरोपी संदीप पांडे के खिलाफ FIR करवा कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाना चाहते हैं। प्रार्थी अनुपम शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने सरकंडा थाने में शिकायत की तो आरोपी ने किसी अन्य के माध्यम से प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी दिलवाई है।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर। अशोक नगर सरकंडा निवासी 35 वर्षीय अनुपम शर्मा ने बिलासपुर के विनोबा नगर में रहने वाले संदीप कुमार पांडे पर 19 लख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। आवेदक अनुपम शर्मा का कहना है कि आरोपी ने खमतराई स्थित एक जमीन उसे दिखाई जिसका खसरा नंबर 561/5 है। आरोपी संदीप पांडे ने अनुपम शर्मा को कहा कि इस 2 एकड़ जमीन के मालिक के साथ उसके घरेलू परिवारिक संबंध हैं इस जमीन पर काम करने की सारी बातचीत भी उससे हो चुकी है तुम इसमें पैसे लगा दो मिलकर काम करेंगे। चूंकि प्रार्थी अनुपम शर्मा आरोपी संदीप पांडे को पहले से जानता था इसलिए उसने उसकी बात पर भरोसा कर लिया और आरटीजीएस के माध्यम से 9.5.2022को उसके खाते में 11 लख रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों के पश्चात संदीप पांडे द्वारा कई तरह के बहाने बनाए जाने लगे। उसने कहा कि भूमि का मालिक इसे बेचने के लिए तैयार नहीं है इसलिए जो 11 लाख तुमने दिए थे वह मैं वापस कर दूंगा। फिर कई दिनों तक रकम वापस करने के लिए वह बहाने बनाता रहा कुछ। दिन बाद आरोपी ने फिर प्रार्थी के सामने एक प्रस्ताव रखा कि उसकी पत्नी के नाम एक भूमि है जिसे विक्रय करना है लेकिन उससे पहले उसके उसे समतलीकरण करने की जरूरत है जिसके लिए ₹800000 की जरूरत पड़ेगी। संदीप पांडे ने प्रार्थी से कहा कि वह ₹800000 तुम लगाओ। जमीन ठीक हो जाने के बाद मार्केट में उसका विक्रय करेंगे तो उसमें तुम्हारा हिस्सा तुम्हें मिल जाएगा। प्रार्थी ने फिर से ₹800000 आरटीजीएस के माध्यम से आरोपी पांडे के खाते में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब कई महीनो तक आरोपी ने कोई काम शुरू नहीं किया तो प्रार्थी ने फिर से अपना पैसा वापस मांगने की बात कही। बहुत आग्रह करने पर आरोपी संदीप पांडे ने प्रार्थी को 11 लाख और आठ लाख के दो चेक दिए और एक एग्रीमेंट बनवाया कि चेक के माध्यम से उससे लिए पैसे वापस कर रहा हूं। लेकिन चेक को बैंक में लगाने पर दोनों ही चेक बाउंस हो गए। प्रार्थी अनुपम शर्मा का कहना है कि संदीप पांडे द्वारा उसके साथ छल किया गया एवं शुरुआत से ही धोखा देने की नीयत से सुनियोजित षडयंत्र कर उससे 19 लख रुपए लेकर बेईमानी करके उसकी राशि का प्रयोग स्वयं के स्वार्थ के लिए किया। प्रार्थी का कहना है कि इस प्रकार आरोपी के द्वारा ऐसा कृत्य किया जाना आपराधिक श्रेणी के अंतर्गत आता है।
    इस संबंध में प्रार्थी अनुपम शर्मा ने सरकंडा थाने में लिखित शिकायत भी की है। प्रार्थी अनुपम शर्मा अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी में आरोपी संदीप पांडे के खिलाफ FIR करवा कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाना चाहते हैं। प्रार्थी अनुपम शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने सरकंडा थाने में शिकायत की तो आरोपी ने किसी अन्य के माध्यम से प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी दिलवाई है।