बिलासपुर cgatoznews….लोकसभा के साकेत गांव में , समाज के पदाधिकारियों को, निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत और बीजेपी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, और बिल्हा के वर्तमान विधायक धरमलाल कौशिक जी।के साथ, विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भगवान राम और महाराजा गुहाराज निषाद के मित्रता के प्रतीक, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किए, और निषादराज का मिलन समारोह कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धरमलाल कौशिक जी विधायक बिल्हा विधानसभा एवं संजय सिंह राजपूत जी प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव निषाद पार्टी जी रहे विशेष अतिथि में सल्फा गद्दी
अध्यक्ष देवनारायण पारकर जी, बिरगांव गद्दी अध्यक्ष राजकुमार केवट जी, रामेश्वर निषाद महासचिव निषाद पार्टी राजकुमार निषाद संगठन महामंत्री माधव निषाद जिला अध्यक्ष बिलासपुर रोहित निषाद बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष शिवप्रसाद निषाद कोषाध्यक्ष बिल्हा विधानसभा विष्णु केवट जी सुखराम निषाद, लालू प्रसाद निषाद जी, कृपाराम निषाद जी लाल जी निषाद जी राम जी निषाद जी सहित हजारों की संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।