More

    *लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष में विशाल आमसभा का आयोजन कल.. पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट करेंगे प्रचार*

    बिलासपुर cgatoznews………..लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष में विशाल आमसभा का आयोजन कल दिनांक 02/04/24 गुरुवार को दोपहर 02 बजे हाईस्कूल मैंदान सेमरताल में किया जाएगा। वृहद स्तरीय आमसभा को पूर्व केन्द्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट संबोधित करेंगे। इस विशाल आमसभा में बिलासपुर सहित बेलतरा क्षेत्र की जनता की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की गई है। आयोजन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलतरा के सभी जिम्मेंदार पदाधिकारियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारी किए हैं। सेमरताल गांव में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता के आगमन से सेमरताल, गतौरी, जलसों, भरारी, पौंसरा, रानीगांव, बेलतरा, सेलर, लखराम, सेंदरी, बिरकोना, चुमकवा, नवगंवा सहित क्षेत्र के सभी ग्रामवासियों में भरपूर उत्साह है। यह जानकारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलतरा के उपाध्यक्ष इंजीनियर लक्ष्मी कुमार गहवई एवं वरिष्ठ कांग्रेसी यदुनंदन कौशिक ने दिया।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर cgatoznews...........लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष में विशाल आमसभा का आयोजन कल दिनांक 02/04/24 गुरुवार को दोपहर 02 बजे हाईस्कूल मैंदान सेमरताल में किया जाएगा। वृहद स्तरीय आमसभा को पूर्व केन्द्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट संबोधित करेंगे। इस विशाल आमसभा में बिलासपुर सहित बेलतरा क्षेत्र की जनता की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की गई है। आयोजन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलतरा के सभी जिम्मेंदार पदाधिकारियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारी किए हैं। सेमरताल गांव में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता के आगमन से सेमरताल, गतौरी, जलसों, भरारी, पौंसरा, रानीगांव, बेलतरा, सेलर, लखराम, सेंदरी, बिरकोना, चुमकवा, नवगंवा सहित क्षेत्र के सभी ग्रामवासियों में भरपूर उत्साह है। यह जानकारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलतरा के उपाध्यक्ष इंजीनियर लक्ष्मी कुमार गहवई एवं वरिष्ठ कांग्रेसी यदुनंदन कौशिक ने दिया।