बिलासपुरcgatoznews….देवेंद्र यादव के साथ आम लोगो का हुजूम प्रचार प्रसार के लिए मैदान मे उतर गया है , कांग्रेसी सक्रीय नजर आ रहे है जिला , ब्लॉक स्तर पर नुक्कड़ सभा , पदयात्रा के माध्यम से देवेंद्र यादव ने पकड़ बनाई है , कांग्रेस कमेटी पुरे उत्साह से काम कर रही है इसके कारण देवेंद्र यादव के जनसंपर्क में तेजी आई है लोगोकी भिड़ देवेंद्र के समर्थन में दिख रही है शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 4 द्वारा बिलासपुर लोक सभा के युवा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थन में आयोजित जन “आशीर्वाद संपर्क यात्रा” शिव मंदिर तारबाहर से प्रारंभ होकर रेलवे छेत्र के सभी वार्डो से होते हुए गणेश नगर चुचुहियापरा चौक में समाप्त हुई l पुरे यात्रा में कांग्रेस प्रत्याशी को आशीर्वाद देने लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा। शहर अध्यक्ष विजय पाण्डे, महापौर रामशरण पार्षद अजय यादव, राकेश शर्मा, समीर अहमद , राजेश पाण्डे जावेद मेमननरेंद्र बोलर स्वर्णा शुक्ला सभी कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव के लिए प्रचार में जूझे हुए है।
Trending Now