बिलासपुर…बता दे की पाली की रहने वाली युवती ने पीड़ित युवक से 2018 में गंधर्व शादी मंदिर में की थी उसके बाद से दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे पीड़ित युवक ने युवती को वकालत की पढ़ाई से लेकर सारे खर्चे उठाये यहां तक की उसके मायके में रखे गिरवी घर को भी छुड़वाया जैसे ही पीड़ित युवती की वकालत डिग्री की प्राप्त हुई तो वह पाली के न्यायालय में वकालत करने लगी और किसी युवक के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया जिसे पीड़ित युवक को पता चलने के बाद वह न्यायालय के माध्यम से नोटिस भेजा जिसे पता लगते ही युवती ने किसी तीसरे व्यक्ति से अपनी शादी करने की तैयारी शुरू की जिसको लेकर पीड़ित युवक ने सरकंडा थाना व पाली थाना तथा बेलगहना थाना में शिकायत की है जिसमें पाली थाना से पीड़ित युवक को 155 का फैना काट कर दिया गया है, जिसे लेकर पीड़ित युवक ने मिडिया से बात करते हुए बताया पूरा मामला न्यायालय मे तलाक के लिए मामला चल रहा है, पीड़ित युवक ने आगे बताया कि मेरी पूरी जमा पूंजी युवती के पीछे पढ़ने लिखने से लेकर उसे कामयाब बनाने में लग गया है इसके बावजूद युवती द्वारा किसी और से प्यार किसी और से शादी किया जा रहा है जो की गलत है इसलिए मैंने हर जगह न्याय की गुहार लगाई है और मुझे अभी तक कहीं से न्याय नहीं मिला है
Trending Now