बिलासपुर.. Cgatoznews..लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने ब्लाक क्रमांक 03 में जन आशीर्वाद पदयात्रा की , पदयात्रा की शुरुआत भारत माता चौक चिंगराजपारा से प्रारम्भ हुई , देवेंद्र यादव जी ने सबसे पहले भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लेने के बाद प्रस्थान किया, वार्ड 53,54,55,56,57, 59,60,61,62 63 ,64,65 एवं 66 में पदयात्रा करने के बाद महामाया चौक में सम्पन्न हुआ, रास्ते मेमहिला,वृद्ध युवाओ में काफी जोश दिखा ,युवा हमकदम बनकर चलने लगे ,और जगह जगह महिलाओ द्वारा आरती उतारकर स्वागत की,युवा बच्चे देवेंड यादव जिंदाबाद ,कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद ,राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगते रहे ,
देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को पांच गारंटी दी है ,जिसमे युवा,किसान, महिला एवं श्रम में पांच पांच गारंटी दी गई है,देवेंद्र यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की महंगाई से माता -बहने बहुत परेशान है ,घर कब्जत बिगड़ गया है ,उनकी परेशानी को दूर करने के लिए राहुल गांधी जी ने एक प्रयास किया है और महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रुपया देने की गारंटी दी है ,
भाजपा ने विधानसभा मर महतारी वंदना के नाम पर फार्म भरवाई पर उसका लाभ सभी को नही मिला,
पदयात्रा में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,शिवा मिश्रा,महेंद्र गंगोत्री,सिद्धांशु मिश्रा,नजीम खान,राजेश पांडेय,नरेंद्र बोलर, ऋषि पांडेय,विनोद साहू, शिल्पी तिवारी,मोह हफ़ीज़ ,पुढपेंद्र मिश्रा,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,गोपाल दुबे,शेरू असलम,आदि उपस्थित थे।