बिलासपुर प्रेस क्लब के पुर्व अध्यक्ष शशिकांत कोन्हेर जी (भाऊ) के निधन पर आज शतरंज संघ के खिलाड़ियों ने प्रेस क्लब प्रांगण में दो मिनट का मौन धारण कर भाऊ को श्रद्धांजलि अर्पित की। शतरंज खिलाड़ियों ने बताया की पहले वे पहले सिम्स चौक स्थित जय हनुमान पान भंडार के छोटे से पैठे पर शतरंज खेला करते थें, आए दिन पुलिस वाले खिलाड़ियों को परेशान कर शतरंज को जप्त कर लेते थे, जिससे खिलाड़ियों को आए दिन अपमानित होना पड़ता था। शतरंज संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया की एक दिन शशि कोन्हेर जी वहां पहुंचे और उन्होंने हम शतरंज खिलाड़ियों की समस्या को जाना और उन्होंने हमें सम्मान के साथ प्रेस क्लब प्रांगण में शतरंज खेलने कहा। वो दिन था और आज का दिन है तब से हम सभी शतरंज के खिलाड़ी आज सम्मान के साथ प्रेस क्लब प्रांगण में शतरंज खेल रहे है। शशि भाऊ का जाना न सिर्फ़ पत्रकार जगत बल्कि बिलासपुर के लिए भी अपूर्णीय क्षति है।*
*श्रद्धांजलि देने वालो में शतरंज संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा,बीएन अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, प्रभात दूबे,अजय अरोरा, उमाशंकर गुप्ता,अजय पाटिल,रामायण यादव, दशरथ साहू, सुभाष गायकवाड, पवन सोनी और पंकज गुप्ते उपस्थित रहे।*