More

    *कोटा पुलिस की कार्यवाही दो थाना के बॉर्डर में हो रहा था जुआ फड़ से 1 प्लास्टिक तिरपाल, एक 52 पत्ती ताश,1300 रुपये, एवं अलग अलग कंपनी की 9 मोटरसाइकिल जप्त*


    जिला बिलासपुर के नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा के द्वारा सभी थाना /चौकी प्रभारीयो को थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ ,सट्टा, शराब, गांजा जैसे अवैध गतिविधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है,
    इसी तारतम्य में आज दिनाँक 08.07.2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलटोकरी और चनाडोंगरी के बीच कुछ लोग ताश पत्ती के साथ जुआ खेल रहे हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में एक टीम थाना कोटा ,थाना तखतपुर ,चौकी बेलगहना के प्रभारीयो की तैयार कर प्राप्त सूचना के आधार पर रुपये से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे जगह पर रेड किया गया, जैसे ही पुलिस उक्त जगह पर पहुंची, जुआ खेल रहे सभी आदमी भाग गए, घटना स्थल पर प्लास्टिक का तिरपाल जमीन पर बिछा मिला जिसमे 52 पत्ती ताश की एक गड्डी, तथा कुछ रुपये बिखरे पड़े थे, इकट्ठा करके गिनती करने पर 1300 रुपये होना पाया गया, घटना स्थल पर ही 9 अलग अलग मोटरसाइकिल भी बरामद की गई जिसमें जुआ खेलने वाले व्यक्ति बैठ कर जुआ खेलने आये थे, पुलिस को देखकर भागते समय सभी सामान को घटना स्थल पर छोड़कर भाग गए थे सभी सामान को जप्त किया गया तथा उक्त सभी मोटरसाइकिल के चालक गणों के विरुद्ध 13 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
    सभी आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी हेतु बरामद सभी मोटरसायकल के मालिक की जानकारी, आर.टी.ओ विभाग से अविलंब जानकारी प्राप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।।
    *जप्त मोटर साइकल*
    1)CG-10 EH 4137 HERO HF DELUXE
    2)CG -10- 0477 हीरो स्प्लेंडर
    3)CG 10 Z 8356 HFडीलक्स
    4)CG 10 W 3438 पैशन प्रो
    5)CG 10 EG 4880 पैशन प्रो
    6)CG 10 AM 4904 पैशन प्रो
    7)CG 10 V 1596 बजाज पल्सर
    8)CG 10 AN 6175 HFडीलक्स
    9)MP 18 MA 570 सुपर स्प्लेंडर

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    जिला बिलासपुर के नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा के द्वारा सभी थाना /चौकी प्रभारीयो को थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ ,सट्टा, शराब, गांजा जैसे अवैध गतिविधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में आज दिनाँक 08.07.2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलटोकरी और चनाडोंगरी के बीच कुछ लोग ताश पत्ती के साथ जुआ खेल रहे हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में एक टीम थाना कोटा ,थाना तखतपुर ,चौकी बेलगहना के प्रभारीयो की तैयार कर प्राप्त सूचना के आधार पर रुपये से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे जगह पर रेड किया गया, जैसे ही पुलिस उक्त जगह पर पहुंची, जुआ खेल रहे सभी आदमी भाग गए, घटना स्थल पर प्लास्टिक का तिरपाल जमीन पर बिछा मिला जिसमे 52 पत्ती ताश की एक गड्डी, तथा कुछ रुपये बिखरे पड़े थे, इकट्ठा करके गिनती करने पर 1300 रुपये होना पाया गया, घटना स्थल पर ही 9 अलग अलग मोटरसाइकिल भी बरामद की गई जिसमें जुआ खेलने वाले व्यक्ति बैठ कर जुआ खेलने आये थे, पुलिस को देखकर भागते समय सभी सामान को घटना स्थल पर छोड़कर भाग गए थे सभी सामान को जप्त किया गया तथा उक्त सभी मोटरसाइकिल के चालक गणों के विरुद्ध 13 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सभी आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी हेतु बरामद सभी मोटरसायकल के मालिक की जानकारी, आर.टी.ओ विभाग से अविलंब जानकारी प्राप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।। *जप्त मोटर साइकल* 1)CG-10 EH 4137 HERO HF DELUXE 2)CG -10- 0477 हीरो स्प्लेंडर 3)CG 10 Z 8356 HFडीलक्स 4)CG 10 W 3438 पैशन प्रो 5)CG 10 EG 4880 पैशन प्रो 6)CG 10 AM 4904 पैशन प्रो 7)CG 10 V 1596 बजाज पल्सर 8)CG 10 AN 6175 HFडीलक्स 9)MP 18 MA 570 सुपर स्प्लेंडर