बिलासपुर.. Cgatoznews…आज बिलासपुर के लिए बहुत खास दिन है नवरात्र का आज महाष्टमी पूरे देश में मनाई जा रही है तो वहीं बिलासपुर में 1008 राम भक्तों को 20 बस और 25 कार से भगवा वस्त्र धारण करके श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड से उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान उनके साथ बिल्हा विधाकाय धरम लाल कौशिक, बिलासपुर नगर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और क्षेत्रीय संघचालक डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना भी मौजूद रहे,
फील ग्रुप के चैयरमैन व समाजसेवी प्रवीण झा ने रामनवमी पर रामभक्तों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने का संकल्प लिया था जो आज पूरा हो गया,
सुबह से पुलिस ग्राउंड मैदान में फील ग्रुप की टीम उपस्थित रहे। दोपहर 12 बजे से विधिवत कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,
मैदान में पहुँचे हुए राम भक्तों को आईडी कार्ड बना कर दिया गया और साथ में नास्ता पैकेट, पानी बॉटल, मेडिसिन आदि दिया गया,
अयोध्या यात्रा के दौरान सबसे खास बात यह रही कि फील ग्रुप ने भक्तों के स्वास्थ्य से लेकर उनकी पूरी सुविधा का ख्याल रखा है। यात्रा के दौरान चाय नास्ते के साथ रात आठ बजे अंबिकापुर में रात्रि भोज होगा। पूरी यात्रा में एंबुलेंस व डाक्टरों की विशेष टीम साथ चलेगी। इसके अलावा सुरक्षा के लिए कार में हनुमान सेना होगी। अयोध्या में ठहरने के लिए सभी बड़े होटल पहले से ही बुक कर लिए गए हैं।