तखतपुर / बिलासपुर ÷ तखतपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत ग्राम मुरु में ग्रामीण जन स्वास्थ्य संगठन एवं मिशन हॉस्पिटल बैतलपुर के सयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो लोगों ने अपना इलाज करा कर दोनों संस्थाओं को बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किए……
इस स्वास्थ्य शिविर मे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही विभिन्न बीमारियों की दवाएं निशुल्क वितरण की गई।
इस दौरान मिशन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर एम. एलकाना जी, हरि श्री मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ .आर .के. चौहान जी ने कहा की हमारा मुख्य उद्देश आम जनता की सेवा करना है। न्यूनतम राशि में गरीबों का मदद करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य हैl कई मजदूर, किसान पैसे के अभाव में अपना इलाज ठीक से नही करा पाते l लगातार 25 से 30 निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर दोनों हॉस्पिटल के डायरेक्टर के माध्यम से सीधा ग्रामीण अंचल की समस्त नागरिक को लाभ दिलाने का काम भी कर रहे हैं ।सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री आदित्य उपाध्याय,
प्रधान पाठक श्री नंद कुमार कर्ष,
कार्तिक राम पटेल,
मोहन यादव
अरुण पाण्डेय
डी डी उपाध्याय
पीताम्बर पटेल के अलावा मुरु ग्राम पंचायत कै काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ll यह बताना बहुत लाजिमी होगा कि इस क्षेत्र में खासकर मुरु ग्राम पंचायत में ऐसा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर पहले बार किया गया है l सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय जी, प्रधान पाठक नंदकुमार कर्ष जी एवं विवेकानंद स्कूल के सभी टीचर एवं पंचायत की समस्त वरिष्ठ ग्रामीण जनों ने दोनों संस्थाओं को सेवा भाव के लिए दिल से आभार व्यक्त किए हैं …..ll