बिलासपुर 12 मार्च 2024।बिलासपुर शहर में बड़ते अपराध पर अंकुश लगा पाने में लगता है की जिले की पुलिस नाकाम नजर आ रही है।आपको बता दे की शहर लगे कोटा थाना इलाके में अपराधियों का आतंक बढ़ते जा रहा है इसी बीच जिले के कोटा क्षेत्र में गोली की गूंज से सनसनी फ़ैल गई, गोलीकांड की घटना देर रात की बताई जा रही है,जानकारी के अनुसार कुछ लोग औरापानी जंगल से घूमके के वापस लौट रहे थे। जब वे लोग औरापानी मोड मेनरोड स्कूल के पास बाथरूम करके के लिए रुके तभी दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात लोग आए और हुज्जातबाजी करते हुए मारपीट करने लगे। इसी बीच चार अज्ञात युवक में से एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी, जिससे गोली तखतपुर निवासी सिक्ख युवक सनी खालसा के नाभि में जा लगी। जिसके बाद अज्ञात युवक घटना को अंजाम दे कर मोटरसाइकिल फरार हो गए। वही घायल युवक सनी खालसा के साथ चंकी पांडे एवं आशीष ने तत्काल कोटा थाना की डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसपर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर गई जहां से उन्हें सिम्स रेफर कर दिया गया है।
Trending Now