बिलासपुर।आइसक्रीम Foyo मतलब (for you) अब शहर मे ओपन हो गया है शहरवासियों को सेलेस्टी आइसक्रीम का लुफ्त उठाने अब यहां वहां भटकना नही पड़ेगा आपके अपने शहर बिलासपुर में ही इसका एक्सक्लूसिव ब्रांड शॉप का उद्घाटन डॉ अभिषेक शर्मा के करकमलों व गणमान्य नागरिकों के बीच शुक्रवार को सम्पन्न हुआ ।
*छत्तीसगढ के विभिन्न शहरों के बाद अब बिलासपुर में।*
बता दे की Foyo (for you) की सिलेस्टी आइसक्रीम छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों के साथ अब बिलासपुर वासियों के लिए एक नया ब्रांड कांसेप्ट लेकर आया है बिलासपुर के शिव टाकीज रोड में स्थित रिगल होटल के बगल मे आइसक्रीम पार्लर का उद्घाटन हुआ है जहां आप अपने परिवार और अपनें दोस्तों के सहित पहुंचकर आइसक्रीम के अलग अलग फ्लेवर्स का लुफ्त ले सकतें हैं।
*सिलेस्टी अपना 25 वां सालगिरह का कर रहा सेलिब्रेशन।*
सरालिया उद्योग प्रा.लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर आशिष सरालिया ने कहा की आप सभी को बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है कि इस वर्ष सिलेस्टी आइसक्रीम अपना 25 वां सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा है और इसी शुभ अवसर पर हमने एक नया एक्सपीरियंस स्टोर लॉन्च बिलासपुर शहर में कर रहें हैं।जहां पर आपको नई रेंज की Icecream, Sundae, Shakes, Waffles और कई नए प्रोडक्ट भी आपके लिए उपलब्ध रहेगा।
*विशिष्ट लोगों की उपस्थिती में हुआ आइसक्रीम शॉप का उद्घाटन।*
शहर के शिव टॉकीज चौक पर स्थित इस आइसक्रीम शॉप का आज शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक व सामाज सेवी डॉ अभिषेक शर्मा द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी के डायरेक्टर आशिष सरालिया,उदित सरलिया व कंपनी के सेल्स मैनेजर,एरिया मैनेजर अधिकारियों और कर्मचारियों सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।