More

    *भारतीय जनता पार्टी मोर्चा प्रकोष्ठ के विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी पहुंचे*।

    राकेश खरे…..वार्ड क्रमांक 41 विवेकानंद नगर तोरवा के बूढ़ादेव नगर मैं आयोजित मोर्चा प्रकोष्ठ द्वारा सवाल पूछे जाएंगे जवाब देना होगा भूपेश सरकार क्या हुआ तेरा वादा ढाई साल का हिसाब ₹2 सरकार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय अमर अग्रवाल जी उपस्थित थे उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत जी उपस्थित थे कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी ने जनता के बीच में जाकर जनता से सवाल पूछे हर भूमिहीनों को जमीन सबके सर पर छत कबजा धारी को पट्टा जबकि मोदी जी की योजना के प्रधानमंत्री आवास की किस्त तक नहीं दिए आपको मकान मिल गया क्या ? मोदी सरकार ने अभी जो चावल राशन उपलब्ध कराया मिला क्या ? पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी ने युवाओं से पूछा एक लाख शासकीय नौकरी ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रशिक्षु को 10000 शासकीय भरता मिला क्या बेरोजगारी भत्ता मिला क्या ? शराबबंदी हुई क्या ? उल्टा शराब घर पहुंचा कर दिया जा रहा है ? है ना सही है ना ? जनता ने इसका खुलकर विरोध किया वह तो सरकार को खरी-खोटी सुनाई लोग भड़क गए शराबबंदी नहीं हुई नहीं राशन दिया गया , पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जीने महिलाओं से गरीबी रेखा कार्ड निराश्रित पेंशन परिवार सहायता राशि बन रहा है कि नहीं पूछें ? इसका लोगों ने खुलकर विरोध किया , निजाम अर्जुन के ऑफिस में जा जा कर लो थक गए हैं नानी राशिद बन रहा है मैं गरीबी रेखा कार्ड बन रहा है उल्टा नाम कट गया है परिवार सहायता राशि के लिए जाने से निगम के ऑफिस में घुमाते हैं , पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी ने महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ हुआ क्या ? पूछा महिलाओं ने जोरदार विरोध करते हुए कहा महिला स्व सहायता समूह का कोई कर्ज माफ नहीं हुआ भूपेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध देखने को मिला , अमर अग्रवाल जी ने पूछा महिलाओं के विरुद्ध पिछले 2 वर्षों में 5347 बलात्कार और 4038 अपहरण के मामले सामने आए हैं महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है जबकि कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में महिला अत्याचार को पूरी तरह समाप्त करने के वायदे किए थे , महिलाओं ने इसका खुलकर विरोध किया और कहां महिला अत्याचार बढ़ गया है , इस तरह पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी के सभी सवालों पर मतदाताओं ने खुलकर बुके सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया आज के इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बिलासपुर जिला प्रभारी दीपक सिंह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जय श्री चौक से युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी पूर्वी मंडल भाजपा के अध्यक्ष निर्मल जीवदानी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पल्लव घर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक मकबूल अली पार्षद मोती गंगवानी कृष्णा रजक उमेश यादव पूर्वी मंडल महामंत्री शेखर पाल उपाध्यक्ष दिनेश देवांगन पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूर्वी मंडल अध्यक्ष सपन बिड़ले महामंत्री नवल वर्मा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रजनी यादव किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बसंत पटेल अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा मुकेश राव महर्षि बाजपाई अमर निर्नेजक शंकर मानिकपुरी विनोद कसेर गजेंद्र निर्मलकर सुनील राय सुरेश पटेल काशी पटेल मनोज वर्मा नरोत्तम निषाद विजेंद्र निर्मलकर विक्रम रजक विवेक रजक योगेंद्र जोशी बीके सोनी राकेश श्रीवास रश्मि मौर्य मना तेंभुरकर राजा गोस्वामी एरेल हेनरिक्स संजय टंडन सोम कश्यप पूरी भाई यादव मीना यादव श्रीमती सूर्यवंशी उमा खरे लक्ष्मी ध्रुव संगीता बारिक उमा यादव सहित वार्ड के गणमान्य नागरिकों एवं महिलाएं उपस्थित थे

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    राकेश खरे.....वार्ड क्रमांक 41 विवेकानंद नगर तोरवा के बूढ़ादेव नगर मैं आयोजित मोर्चा प्रकोष्ठ द्वारा सवाल पूछे जाएंगे जवाब देना होगा भूपेश सरकार क्या हुआ तेरा वादा ढाई साल का हिसाब ₹2 सरकार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय अमर अग्रवाल जी उपस्थित थे उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत जी उपस्थित थे कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी ने जनता के बीच में जाकर जनता से सवाल पूछे हर भूमिहीनों को जमीन सबके सर पर छत कबजा धारी को पट्टा जबकि मोदी जी की योजना के प्रधानमंत्री आवास की किस्त तक नहीं दिए आपको मकान मिल गया क्या ? मोदी सरकार ने अभी जो चावल राशन उपलब्ध कराया मिला क्या ? पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी ने युवाओं से पूछा एक लाख शासकीय नौकरी ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रशिक्षु को 10000 शासकीय भरता मिला क्या बेरोजगारी भत्ता मिला क्या ? शराबबंदी हुई क्या ? उल्टा शराब घर पहुंचा कर दिया जा रहा है ? है ना सही है ना ? जनता ने इसका खुलकर विरोध किया वह तो सरकार को खरी-खोटी सुनाई लोग भड़क गए शराबबंदी नहीं हुई नहीं राशन दिया गया , पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जीने महिलाओं से गरीबी रेखा कार्ड निराश्रित पेंशन परिवार सहायता राशि बन रहा है कि नहीं पूछें ? इसका लोगों ने खुलकर विरोध किया , निजाम अर्जुन के ऑफिस में जा जा कर लो थक गए हैं नानी राशिद बन रहा है मैं गरीबी रेखा कार्ड बन रहा है उल्टा नाम कट गया है परिवार सहायता राशि के लिए जाने से निगम के ऑफिस में घुमाते हैं , पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी ने महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ हुआ क्या ? पूछा महिलाओं ने जोरदार विरोध करते हुए कहा महिला स्व सहायता समूह का कोई कर्ज माफ नहीं हुआ भूपेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध देखने को मिला , अमर अग्रवाल जी ने पूछा महिलाओं के विरुद्ध पिछले 2 वर्षों में 5347 बलात्कार और 4038 अपहरण के मामले सामने आए हैं महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है जबकि कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में महिला अत्याचार को पूरी तरह समाप्त करने के वायदे किए थे , महिलाओं ने इसका खुलकर विरोध किया और कहां महिला अत्याचार बढ़ गया है , इस तरह पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी के सभी सवालों पर मतदाताओं ने खुलकर बुके सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया आज के इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बिलासपुर जिला प्रभारी दीपक सिंह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जय श्री चौक से युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी पूर्वी मंडल भाजपा के अध्यक्ष निर्मल जीवदानी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पल्लव घर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक मकबूल अली पार्षद मोती गंगवानी कृष्णा रजक उमेश यादव पूर्वी मंडल महामंत्री शेखर पाल उपाध्यक्ष दिनेश देवांगन पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूर्वी मंडल अध्यक्ष सपन बिड़ले महामंत्री नवल वर्मा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रजनी यादव किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बसंत पटेल अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा मुकेश राव महर्षि बाजपाई अमर निर्नेजक शंकर मानिकपुरी विनोद कसेर गजेंद्र निर्मलकर सुनील राय सुरेश पटेल काशी पटेल मनोज वर्मा नरोत्तम निषाद विजेंद्र निर्मलकर विक्रम रजक विवेक रजक योगेंद्र जोशी बीके सोनी राकेश श्रीवास रश्मि मौर्य मना तेंभुरकर राजा गोस्वामी एरेल हेनरिक्स संजय टंडन सोम कश्यप पूरी भाई यादव मीना यादव श्रीमती सूर्यवंशी उमा खरे लक्ष्मी ध्रुव संगीता बारिक उमा यादव सहित वार्ड के गणमान्य नागरिकों एवं महिलाएं उपस्थित थे