बिलासपुर..राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी, आदरणीय संजय सिंह राजपूत जी और प्रदेश अध्यक्ष(कार्यकारी), सूरज निषाद जी के आदेसानुसार प्रदेश स्तरीय बैठक *दिनाँक 03.03.2024, दिन – रविवार, समय – 11:00 AM* बजे निषाद पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यालय मंगला चौक में रखा गया है , जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव, पार्षद चुनाव और पंचायत चुनाव के विषय में चर्चा होना है तो आप सभी प्रदेश स्तरीय संगठन, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, आईटी टीम, द ग्रेट युवा वाहिनी और अन्य पदाधिकारी से निवेदन है कि सभी लोग समय पर पहुंचे,
कुंज राम निषाद
कार्यकारी कोषाध्यक्ष व आईटी प्रदेश अध्यक्ष
निषाद पार्टी छत्तीसगढ़