बिलासपुर….प्रभु श्रीराम के परमभक्त श्री बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा पर समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रवीन झा परिवार सहित तीन दिवसीय हनुमान जी के चरणों में समर्पित रहे, ये मंदिर बिलासपुर के ग्राम घुटकू में स्थापित किया गया, आपको बता दे कि यह मंदिर उद्योगपति प्रवीन झा के स्टील प्लांट में बनाया गया है।।
श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए 1001 श्रद्धालुओ को अयोध्या ले जाने वाले प्रवीन झा जी ने प्रभु की सेवा में अपनी शुरुआत कर दी है जहां भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मूर्ति स्थापित किए जाने पर सारे प्लांट को प्रभु की जय जयकार से गूंजा दिया। ललाइत राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।।
आज के कार्यक्रम के अतिथि गण श्री श्री १००८ त्यागी प्रेमदास जी महाराज महंत – ब्रह्म बाबा मंदिर,
पं. श्री विजयशंकर मेहता जी, श्री एस.एन. स्वामी– चेयरमैन EICS GROUP एवं प्रभु के भक्तगण उपस्थित होकर कार्यक्रम को पूर्ण रूप से भक्ति में बना दिए l