बिलासपुर.. Cgatoznews…प्राथमिक लघु वनोपज समिति प्रबंधकों की स्वीकृत विभागीय प्रस्ताव के अनुसार तीन स्तरीय संविदा वेतनमान के संशोषित आदेश एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ द्वारा प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है
वही मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष कुशल दास मानिकपुरी ने बताया की छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ रायपुर के प्रांतीय आव्हान पर अपने औचित्यपूर्ण मांगों को लेकर जिला लघु वनोपज संघ बिलासपुर के समस्त प्रबंधक दिनांक 06/02/2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ द्वारा अपने औचित्यपूर्ण एवं जायज मांग को दिनांक 05/02/2024 तक निराकरण करने की मांग कि गयी थी निराकरण नहीं होने की स्थिति में दिनांक 06/02/2024 से जिले के समस्त प्रबंधक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है प्रबंधकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान समस्त प्रबंधकों के द्वारा नियत धरना स्थल जिला ल.व. संघ कार्यालय बिलासपुर के सामने में शांतिपूर्ण रूप से अपनी मांग पूर्ण कराने बैठे है प्रबंधकों के हड़ताल के दौरान उनके प्रभार क्षेत्र में होने वाले समस्त हानि की जिम्मेदारी संघ एवं प्रशासन की होगी ऐसा इनका कहना है..