बिलासपुर.. Cgatoznews…जब डीएसपी यातायात पुलिस ख़ुद सड़क में चलकर कठपुतलियों के साथ यातायात के नियम और सुरक्षा की जानकारी देने निकले लोगों ने जमकर सराहना की कठपुतलियों की ख़ूबसूरती तपस्या और कथककली और मृगनयनी और विशालकाय कठपुतली अमिताभ बच्चन की देखकर लोग आश्चर्य चकित थे लोगों को यातायात सुरक्षा के नियमों और उल्लंघन करने पर चालान काटने और बिलासपुर शहर में कई सी सी टी वी लगाये गये हैं जो आपकी गाड़ी की स्पीड को दर्शाते हुए चालान काटने की समझाइश दी गई युवा वर्ग से विशेष अपील की गई है कि हेलमेट पहने गाड़ी चलाते वक़्त फ़ोन पर बात ना करे जनहित में जारी सड़क सुरक्षा माह 14 फ़रवरी तक चलाया जायेगा
Trending Now