बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री धरमलाल कौशिक जी के निवास पर बलौदा बाजार आश्रम के संस्थापक डॉ प्रेम प्रकाश शुक्ला एवं किशोर आडवाणी जिला समिति सदस्य के नेतृत्व में आज कांग्रेस महिला ब्लॉक अध्यक्ष सीमा यादव एवं उनकी कमेटी के सभी कांग्रेसी महिलाओं द्वारा जिसमें 60 महिलाएं एवं 50 पुरुष भाजपा के विकास कार्यों एवं मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर सराहनीय विकास व अच्छे कार्यों से प्रभु श्री राम का नाम लेकर भाजपा का दामन थामा माननीय बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी ने सबका केसरिया गमछा पहना कर तहे दिल से स्वागत किया और आगे भाजपा के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ यह भी कहा कि आज गर्व का विषय और दिन है कि हमारे देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को आज भारत सरकार माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया बहुत गर्व का विषय है पूरे देश को बहुत-बहुत बधाइयां उन्होंने दी कांग्रेस की नेत्रियों में से मुख्य रूप से वार्ड नंबर 15 की सीमा यादव के नेतृत्व में महिला शक्ति ने भाजपा का दामन थामा और आज से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने की बात कही साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित ज्योतिर्गमय आश्रम बलौदाबाजार के संस्थापक श्री डॉक्टर प्रकाशनंद महाराज जी देवेंद्र कौशिक एवं चकरभाठा से जिला कार्य समिति सदस्य किशोर आडवाणी केशव अडवाणी एवं शुभम कौशिक अशोक मोटवानी रमेश जैसवानी निक्कू शर्मा संतोष साहू गौरव वाधवानी सभी ने माननीय विधायक का भी पुष्पगुष से स्वागत किया और जन्मदिन की बधाइयां भी दी
Trending Now