More

    *हैंड्सग्रुप के साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं ने कराया निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर*…

     

     

    27 जनवरी 2024

    बिलासपुर/-26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर

     

    बिलासपुर…निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के अलावा जिले के कलेक्टर अवनीश शरन व एस पी संतोष सिंह ने निभाई सहभागिता इस भव्य आयोजन को लेकर नगर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

    ज्ञात हो कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में

    550 लोगो ने जाँच और 66 लोगो ने रक्तदान किया निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर में।

    हैंड्सग्रुप के साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किया गया शिविर होटल आनंदा इम्पीरियल में ।

    मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा मानव सेवा माधव सेवा है। कहा मैं निरंतर हैंड्स ग्रुप के कार्यक्रम में आता रहा हूँ , हैंड्सग्रुप और सभी सहियेगी संस्थाओं के प्रयास से आज का यह निःशुल्क स्वास्थ और रक्तदान शिविर बहुत उपयोगी है और अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी अपनी सेवाये दे रहे है में सभी को बधाई देता हाई सफल आयोजन की ।

    बेलतरा विधायक शुशांत शुक्ला ने कहा जब कोरोना महामारी का वक्त था तो हैंड्सग्रुप और बाक़ी सहियोगी संस्थाओं ने धरातल में तन मन धन से सेवा की ,बिलासपुर कलेक्टर अवनिश कुमार शरण,बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंग,अपोलो हॉस्पिटल के सीईओ अर्नब राहा,भाजपा ज़िला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी ,आनंदा इम्पीरियल के डायरेक्टर डीआर विधानी,उप नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंग,पूर्व महापौर किशोर राय,पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष धनराज आहूजा , डॉ देवेन्द्र सिंग आदि शामिल हुवे, सभी ने सफल आयोजन की बधाई दी और स्वास्थ शिविर की सराहना की

    हैंड्स ग्रुप के अध्यक्ष अविनाश आहुजा ने बताया इस साल हमारे साथ अपोलो हॉस्पिटल,होटल आनंदा इम्पीरियल, सिंधु चेतना,भारतीय सिंधु सभा, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन,फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी, बीएनआई,कैट बीएसपी,होटल एसोसिएशन, लायंस क्लब हैप्पीनेस,एरीना मल्टीमीडिया,पुनः हरियाली,सी.ए इंडिया आदि शामिल थे*।

    पिछले 12 वर्षों से लगातार हैंड्सग्रुप द्वारा रक्तदान एवं स्वस्थ शिविर का आयोजन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन किया जाता रहा है । उक्त परंपरा को आगे बढ़ाते हुवे विभिन्न संस्थाओं के साथ इस 26 जनवरी होटल आनंदा इम्पीरियल में निःशुल्क स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन सीए कमाल बजाज ने किया ।

    शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ:-

    हृदय रोग विशेषज्ञ – अभिषेक कौशलें,

    जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ अपोलो – डॉ सुश्रुत पलगांवकर,

    निःशुल्क फिजियोथेरेपिस्ट- डॉ विक्रम साहू,स्किन स्पेशलिस्ट – डॉ भव्या स्वर्णकार, स्त्री रोग विशेषज्ञ अपोलो –

    डॉ रश्मि शर्मा ,गेस्ट्रों लिवर पेट रोग विशेषज्ञ – डॉ एम. महेश, वेरिकोस वेन एवं सर्जन – डॉ अनुज कुमार ,जनरल मेडिसिन -डॉ मंदार गोकाते,स्पाइन सर्जन,होम्योपैथी – डॉ एस.के चाँदनी एवं डॉ नम्रता जैसवानी,डायटेशन सिद्धि उभरानी आदि उपलब्ध रहे।

    शिविर में उपलब्ध रही निःशुल्क सुविधाएँ :-विटामिन बी12,एचबी1एसी, सीबीसी,(डॉ ओम माखीजा द्वारा)175 ने करवाया , ईसीजी 50 ने , जनरल वाइटल्स 125 ने ,नेत्र जाँच 110 लोगो के करवाया , निःशुल्क आधार कार्ड शिविर बनवाया गया 50 लोगो का एवं लगभग 550 लोगो ने निःशुल्क जाँच करवाई और 66 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।

    हैंड्सग्रुप से संरक्षक अभिषेक विधानी , सुनील तोलनी ,सुधांशु सोनी,एकता खुशलानी,पालक विधानी ,अंजलि पोपटनी,ज्योति गिदवानी,रिंकी गांधी,श्याम सुखीजा ,विकास जीवनानी,कमल हरिरामानी

    भारतीय सिंधु सभा से धनराज आहूजा,रमेश लालवानी,हुन्दराज जैसवानी,अध्यक्ष शंकर मनचंदा,राम सुखीजा,अमर चावला,नवीन जादवानी,अमर पमनानी, डॉ सतीश छुगानी,मोहन जैसवानी,जगदीश नागदेव,जगदीश जिज्ञासी,सोनू गांधी,मुकेश विधानी,अभिषेक विधानी,अविनाश आहूजा,इत्यादि

    सिंधु चेतना से प्रकाश ग्वालानी, डीडी आहूजा, हरीश भागवानी, पी एन बजाज, धीरज रोहरा, राम लालचंदानी, राम सुखीजा, रवि प्रितवानी, संतोष बुधवानी, दिनेश नागदेव, दयानंद तीर्थानी, शंकर मनचंदा, गोपाल सिंदवानी, फेरू आडवाणी, अजय बजाज, लालचंद मोटवानी, विशनदास वाधवानी, विनोद मेंघानी, अमर चावला, देवानंद पाहुजा, प्रदीप पुरी, दिलीप बहरानी, इंदर चावला, रूपचंद डोडवानी, श्रीचंद तहेल्यानी, विनोद जीवनानी आदि

    होटल आनंदा इम्पीरियल से डायरेक्टर डीआर विधानी,सुमित विधानी आदि

    अपोलो हॉस्पिटल से सीईओ अर्नब राहा ,अजय जाड़े,सुमोना चक्रवर्ती आदि

    छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स से नवदीप सिंह अरोड़ा ,अनिल वाधवानी, अमित अग्रवाल,अंकित गांधी आदि

    एरीना मल्टीमीडिया से संदीप गुप्ता

    बीएनआई बीएसपी से डायरेक्टर किरणपाल चावला , विक्की कुकरेजा आदि

    फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी से डायरेक्टर प्रिंस भाटिया

    बिलासपुर होटल एसोसिएशन से प्रकाश सोन्थलिया आदि

    लायंस क्लब हैप्पीनेस से विष्णु गुप्ता आदि

    बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन से अध्यक्ष विनोद मेघनी, अनूप ,तरुण मेघनी

    सीए एसोसिएशन से कमल बजाज ,रजत अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल

    कैट बिलासपुर से हीरानंद जयसिंघनी

    के साथ ही नगर के गणमान्य उपस्तिथ थे।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

        27 जनवरी 2024 बिलासपुर/-26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर   बिलासपुर...निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के अलावा जिले के कलेक्टर अवनीश शरन व एस पी संतोष सिंह ने निभाई सहभागिता इस भव्य आयोजन को लेकर नगर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में 550 लोगो ने जाँच और 66 लोगो ने रक्तदान किया निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर में। हैंड्सग्रुप के साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किया गया शिविर होटल आनंदा इम्पीरियल में । मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा मानव सेवा माधव सेवा है। कहा मैं निरंतर हैंड्स ग्रुप के कार्यक्रम में आता रहा हूँ , हैंड्सग्रुप और सभी सहियेगी संस्थाओं के प्रयास से आज का यह निःशुल्क स्वास्थ और रक्तदान शिविर बहुत उपयोगी है और अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी अपनी सेवाये दे रहे है में सभी को बधाई देता हाई सफल आयोजन की । बेलतरा विधायक शुशांत शुक्ला ने कहा जब कोरोना महामारी का वक्त था तो हैंड्सग्रुप और बाक़ी सहियोगी संस्थाओं ने धरातल में तन मन धन से सेवा की ,बिलासपुर कलेक्टर अवनिश कुमार शरण,बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंग,अपोलो हॉस्पिटल के सीईओ अर्नब राहा,भाजपा ज़िला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी ,आनंदा इम्पीरियल के डायरेक्टर डीआर विधानी,उप नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंग,पूर्व महापौर किशोर राय,पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष धनराज आहूजा , डॉ देवेन्द्र सिंग आदि शामिल हुवे, सभी ने सफल आयोजन की बधाई दी और स्वास्थ शिविर की सराहना की हैंड्स ग्रुप के अध्यक्ष अविनाश आहुजा ने बताया इस साल हमारे साथ अपोलो हॉस्पिटल,होटल आनंदा इम्पीरियल, सिंधु चेतना,भारतीय सिंधु सभा, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन,फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी, बीएनआई,कैट बीएसपी,होटल एसोसिएशन, लायंस क्लब हैप्पीनेस,एरीना मल्टीमीडिया,पुनः हरियाली,सी.ए इंडिया आदि शामिल थे*। पिछले 12 वर्षों से लगातार हैंड्सग्रुप द्वारा रक्तदान एवं स्वस्थ शिविर का आयोजन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन किया जाता रहा है । उक्त परंपरा को आगे बढ़ाते हुवे विभिन्न संस्थाओं के साथ इस 26 जनवरी होटल आनंदा इम्पीरियल में निःशुल्क स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन सीए कमाल बजाज ने किया । शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ:- हृदय रोग विशेषज्ञ - अभिषेक कौशलें, जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ अपोलो - डॉ सुश्रुत पलगांवकर, निःशुल्क फिजियोथेरेपिस्ट- डॉ विक्रम साहू,स्किन स्पेशलिस्ट - डॉ भव्या स्वर्णकार, स्त्री रोग विशेषज्ञ अपोलो - डॉ रश्मि शर्मा ,गेस्ट्रों लिवर पेट रोग विशेषज्ञ - डॉ एम. महेश, वेरिकोस वेन एवं सर्जन - डॉ अनुज कुमार ,जनरल मेडिसिन -डॉ मंदार गोकाते,स्पाइन सर्जन,होम्योपैथी - डॉ एस.के चाँदनी एवं डॉ नम्रता जैसवानी,डायटेशन सिद्धि उभरानी आदि उपलब्ध रहे। शिविर में उपलब्ध रही निःशुल्क सुविधाएँ :-विटामिन बी12,एचबी1एसी, सीबीसी,(डॉ ओम माखीजा द्वारा)175 ने करवाया , ईसीजी 50 ने , जनरल वाइटल्स 125 ने ,नेत्र जाँच 110 लोगो के करवाया , निःशुल्क आधार कार्ड शिविर बनवाया गया 50 लोगो का एवं लगभग 550 लोगो ने निःशुल्क जाँच करवाई और 66 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । हैंड्सग्रुप से संरक्षक अभिषेक विधानी , सुनील तोलनी ,सुधांशु सोनी,एकता खुशलानी,पालक विधानी ,अंजलि पोपटनी,ज्योति गिदवानी,रिंकी गांधी,श्याम सुखीजा ,विकास जीवनानी,कमल हरिरामानी भारतीय सिंधु सभा से धनराज आहूजा,रमेश लालवानी,हुन्दराज जैसवानी,अध्यक्ष शंकर मनचंदा,राम सुखीजा,अमर चावला,नवीन जादवानी,अमर पमनानी, डॉ सतीश छुगानी,मोहन जैसवानी,जगदीश नागदेव,जगदीश जिज्ञासी,सोनू गांधी,मुकेश विधानी,अभिषेक विधानी,अविनाश आहूजा,इत्यादि सिंधु चेतना से प्रकाश ग्वालानी, डीडी आहूजा, हरीश भागवानी, पी एन बजाज, धीरज रोहरा, राम लालचंदानी, राम सुखीजा, रवि प्रितवानी, संतोष बुधवानी, दिनेश नागदेव, दयानंद तीर्थानी, शंकर मनचंदा, गोपाल सिंदवानी, फेरू आडवाणी, अजय बजाज, लालचंद मोटवानी, विशनदास वाधवानी, विनोद मेंघानी, अमर चावला, देवानंद पाहुजा, प्रदीप पुरी, दिलीप बहरानी, इंदर चावला, रूपचंद डोडवानी, श्रीचंद तहेल्यानी, विनोद जीवनानी आदि होटल आनंदा इम्पीरियल से डायरेक्टर डीआर विधानी,सुमित विधानी आदि अपोलो हॉस्पिटल से सीईओ अर्नब राहा ,अजय जाड़े,सुमोना चक्रवर्ती आदि छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स से नवदीप सिंह अरोड़ा ,अनिल वाधवानी, अमित अग्रवाल,अंकित गांधी आदि एरीना मल्टीमीडिया से संदीप गुप्ता बीएनआई बीएसपी से डायरेक्टर किरणपाल चावला , विक्की कुकरेजा आदि फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी से डायरेक्टर प्रिंस भाटिया बिलासपुर होटल एसोसिएशन से प्रकाश सोन्थलिया आदि लायंस क्लब हैप्पीनेस से विष्णु गुप्ता आदि बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन से अध्यक्ष विनोद मेघनी, अनूप ,तरुण मेघनी सीए एसोसिएशन से कमल बजाज ,रजत अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल कैट बिलासपुर से हीरानंद जयसिंघनी के साथ ही नगर के गणमान्य उपस्तिथ थे।