More

    *कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में पटेल समाज के शोभायात्रा का किया गया भव्य स्वागत*,

    बिलासपुर….कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में पटेल समाज के शोभायात्रा का भव्य स्वागत (शाकंभरी जयंती पर कोनी में निकाली गई पटेल मरार समाज द्वारा शोभायात्रा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश एवं गुजरात के प्रभारी कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में तथा वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर के पार्षद समिति योगिता आनंद श्रीवास के नेतृत्व में आज कोनी में पटेल मरार समाज द्वारा अध्यक्ष राजू पटेल के नेतृत्व में निकiले गए विशाल शोभायात्रा का आतिशबाजी, पुष्प वर्षा और चाय बिस्किट वितरण कर भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने पटेल मरार समाज सहित सभी जनों को मां दुर्गा के अवतार माता शाकंभरी के अवतार दिवस की बधाइयां दी, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित नवल किशोर शर्मा, पंडित महेश मिश्रा, पंडित जनक पांडे, श्री अनिल श्रीवास, श्री बलिराम पटेल, श्री बद्री पटेल, राजू पटेल, रामू पटेल रामसनेही पटेल रवि पटेल केशव पटेल नीले शर्मा कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज गोविंद यादव पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू पथ राहुल श्रीवास फूलचंद सारथी आशु केवट संजय केवट मुन्ना पटेल शंकर पटेल राजाराम पटेल लाल यादव अभी यादव किशन यादव अनुराग यादव शिवम यादव नरेश यादव शिव ध्रुव गोलू ध्रुव दीपक श्रीवास अंबुजा अग्निहोत्री डोडी महानंद श्री इंद्रेश श्रीवास पुन्नी पटेल कार्तिक राम पटेल गंगू पटेल संतोष पटेल होरीलाल पटेल फूलचंद पटेल मुरारी पटेल करण यादव शरद यादव गीतेश्वर पटेल नान नानू पटेल प्रमोद यादव दुर्गेश पटेल हर नारायण पांडे दीपक पांडे संतोष पांडे सोनू श्रीवास सुरेश श्रीवास रिंकू सिदार समीर दास मुन्ना यादव महादेव पटेल संतोष यादव विनोद यादव अश्वनी पटेल रघु पटेल श्रवण दास घनश्याम पटेल राजेंद्र पटेल मनमोहन पटेल गंगू पटेल लला सिंह ठाकुर दीपक नादम रोहन पटेल रज्जू पटेल कान्हा पटेल अश्वनी पटेल ईश्वर पटेल अनिल पटेल शिवम पटेल पंडित सुरेंद्र पांडे राजेंद्र पांडे राजकुमार टांडे रामविजय अशोक श्रीवास रामकुमार केवट नंदू गुप्ता श्रीमती चमेली पटेल मनबोध यादव सहित सैकड़ो जन उपस्थित थेl*

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर....कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में पटेल समाज के शोभायात्रा का भव्य स्वागत (शाकंभरी जयंती पर कोनी में निकाली गई पटेल मरार समाज द्वारा शोभायात्रा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश एवं गुजरात के प्रभारी कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में तथा वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर के पार्षद समिति योगिता आनंद श्रीवास के नेतृत्व में आज कोनी में पटेल मरार समाज द्वारा अध्यक्ष राजू पटेल के नेतृत्व में निकiले गए विशाल शोभायात्रा का आतिशबाजी, पुष्प वर्षा और चाय बिस्किट वितरण कर भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने पटेल मरार समाज सहित सभी जनों को मां दुर्गा के अवतार माता शाकंभरी के अवतार दिवस की बधाइयां दी, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित नवल किशोर शर्मा, पंडित महेश मिश्रा, पंडित जनक पांडे, श्री अनिल श्रीवास, श्री बलिराम पटेल, श्री बद्री पटेल, राजू पटेल, रामू पटेल रामसनेही पटेल रवि पटेल केशव पटेल नीले शर्मा कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज गोविंद यादव पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू पथ राहुल श्रीवास फूलचंद सारथी आशु केवट संजय केवट मुन्ना पटेल शंकर पटेल राजाराम पटेल लाल यादव अभी यादव किशन यादव अनुराग यादव शिवम यादव नरेश यादव शिव ध्रुव गोलू ध्रुव दीपक श्रीवास अंबुजा अग्निहोत्री डोडी महानंद श्री इंद्रेश श्रीवास पुन्नी पटेल कार्तिक राम पटेल गंगू पटेल संतोष पटेल होरीलाल पटेल फूलचंद पटेल मुरारी पटेल करण यादव शरद यादव गीतेश्वर पटेल नान नानू पटेल प्रमोद यादव दुर्गेश पटेल हर नारायण पांडे दीपक पांडे संतोष पांडे सोनू श्रीवास सुरेश श्रीवास रिंकू सिदार समीर दास मुन्ना यादव महादेव पटेल संतोष यादव विनोद यादव अश्वनी पटेल रघु पटेल श्रवण दास घनश्याम पटेल राजेंद्र पटेल मनमोहन पटेल गंगू पटेल लला सिंह ठाकुर दीपक नादम रोहन पटेल रज्जू पटेल कान्हा पटेल अश्वनी पटेल ईश्वर पटेल अनिल पटेल शिवम पटेल पंडित सुरेंद्र पांडे राजेंद्र पांडे राजकुमार टांडे रामविजय अशोक श्रीवास रामकुमार केवट नंदू गुप्ता श्रीमती चमेली पटेल मनबोध यादव सहित सैकड़ो जन उपस्थित थेl*