More

    *26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वस्थ एवं रक्तदान शिविर.. हॉटल आनंदा इम्पीरियल बिलासपुर मे*

    24 जनवरी 2024 बिलासपुर

    बिलासपुर.पिछले 12 वर्षों से लगातार हैंड्सग्रुप द्वारा रक्तदान एवं स्वस्थ शिविर का आयोजन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन किया जाता रहा है । उक्त परंपरा को आगे बढ़ाते हुवे विभिन्न संस्थाओं के साथ इस 26 जनवरी होटल आनंदा इम्पीरियल में निःशुल्क स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

    *शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ*:-

    हृदय रोग विशेषज्ञ – अभिषेक कौशलें,

    जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ अपोलो – डॉ सुश्रुत पलगांवकर,

    निःशुल्क फिजियोथेरेपिस्ट- डॉ विक्रम साहू,स्किन स्पेशलिस्ट – डॉ भव्या स्वर्णकार, स्त्री रोग विशेषज्ञ अपोलो –

    डॉ रश्मि शर्मा , डॉ ऋचा अग्रवाल,गेस्ट्रों लिवर पेट रोग विशेषज्ञ – डॉ एम. महेश, वेरिकोस वेन एवं सर्जन – डॉ अनुज कुमार ,जनरल मेडिसिन -डॉ मंदार गोकाते,स्पाइन सर्जन,होम्योपैथी – डॉ एस.के चाँदनी एवं डॉ नम्रता जैसवानी,डायटेशन सिद्धि उभरानी आदि उपलब्ध रहेंगे।

    शिविर में उपलब्ध निःशुल्क सुविधाएँ* :-विटामिन बी12,एचबी1एसी, सीबीसी,(डॉ ओम माखीजा द्वारा)

    ईसीजी,जनरल वाइटल्स ,नेत्र जाँच(टाइटन आई प्लस)

    निःशुल्क आधार कार्ड शिविर(राशन और आधार कार्ड साथ लावे)

    अपोलो हेल्थ चेकअप डेस्क (शिविर में डिस्काउंट उपलब्ध)।

    हैंड्स ग्रुप के संरक्षक अभिषेक विधानी ने बताया इस साल हमारे साथ अपोलो हॉस्पिटल,होटल आनंदा इम्पीरियल, सिंधु चेतना,भारतीय सिंधु सभा, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन,फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी, बीएनआई,कैट बीएसपी,होटल एसोसिएशन, लायंस क्लब हैप्पीनेस,एरीना मल्टीमीडिया,पुनः हरियाली,सी.ए इंडिया आदि शामिल है* ।

    आप सभी सह परिवार आकर शिविर का लाभ लेवे । रजिस्ट्रेशन करवाने संपर्क करे-

    एकता +91 98279 01222

    दिनेश +91 98264 83060

    राम +91 92290 27000

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    24 जनवरी 2024 बिलासपुर बिलासपुर.पिछले 12 वर्षों से लगातार हैंड्सग्रुप द्वारा रक्तदान एवं स्वस्थ शिविर का आयोजन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन किया जाता रहा है । उक्त परंपरा को आगे बढ़ाते हुवे विभिन्न संस्थाओं के साथ इस 26 जनवरी होटल आनंदा इम्पीरियल में निःशुल्क स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । *शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ*:- हृदय रोग विशेषज्ञ - अभिषेक कौशलें, जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ अपोलो - डॉ सुश्रुत पलगांवकर, निःशुल्क फिजियोथेरेपिस्ट- डॉ विक्रम साहू,स्किन स्पेशलिस्ट - डॉ भव्या स्वर्णकार, स्त्री रोग विशेषज्ञ अपोलो - डॉ रश्मि शर्मा , डॉ ऋचा अग्रवाल,गेस्ट्रों लिवर पेट रोग विशेषज्ञ - डॉ एम. महेश, वेरिकोस वेन एवं सर्जन - डॉ अनुज कुमार ,जनरल मेडिसिन -डॉ मंदार गोकाते,स्पाइन सर्जन,होम्योपैथी - डॉ एस.के चाँदनी एवं डॉ नम्रता जैसवानी,डायटेशन सिद्धि उभरानी आदि उपलब्ध रहेंगे। शिविर में उपलब्ध निःशुल्क सुविधाएँ* :-विटामिन बी12,एचबी1एसी, सीबीसी,(डॉ ओम माखीजा द्वारा) ईसीजी,जनरल वाइटल्स ,नेत्र जाँच(टाइटन आई प्लस) निःशुल्क आधार कार्ड शिविर(राशन और आधार कार्ड साथ लावे) अपोलो हेल्थ चेकअप डेस्क (शिविर में डिस्काउंट उपलब्ध)। हैंड्स ग्रुप के संरक्षक अभिषेक विधानी ने बताया इस साल हमारे साथ अपोलो हॉस्पिटल,होटल आनंदा इम्पीरियल, सिंधु चेतना,भारतीय सिंधु सभा, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन,फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी, बीएनआई,कैट बीएसपी,होटल एसोसिएशन, लायंस क्लब हैप्पीनेस,एरीना मल्टीमीडिया,पुनः हरियाली,सी.ए इंडिया आदि शामिल है* । आप सभी सह परिवार आकर शिविर का लाभ लेवे । रजिस्ट्रेशन करवाने संपर्क करे- एकता +91 98279 01222 दिनेश +91 98264 83060 राम +91 92290 27000