More

    *वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा सह पुरस्कार वितरण समारोह 2023 – एसईसीएल दीपका क्षेत्र में जारी*

    बिलासपुर.. Cgatoznews…साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड(एसईसीएल) के वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा सह पुरस्कार वितरण समारोह 2023 का समापन समारोह आज एसईसीएल दीपका क्षेत्र में किया जा रहा है ।

    एक महापर्व के रूप में मनाये जाने वाले वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़े में खदानों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन जाता है और इनमें विजेता ऑफिसर्स और माइनर्स को सम्मानित भी किया जाता है।

    वर्ष 2023 में जबलपुर, बिलासपुर एवं रायगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कोयला खदानों के लिए 20 नवंबर से 03 दिसंबर तक वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें 61 एसईसीएल और 11 गैर एसईसीएल के साथ 72 कोयला खदानों ने हिस्सा लिया । पखवाड़े का उद्घाटन 20 नवंबर को सभी खदानों में ध्वजारोहण और सुरक्षा शपथ के साथ किया गया । साथ ही अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने 20 नवंबर को सुरक्षा निर्देशों से सुसज्जित दो सुरक्षा रथो को हरी झंडी दिखाई / ये सुरक्षा रथ पखवाड़े के दौरान एसईसीएल के सभी क्षेत्रो में भेजे गए और खानों के ठेकेदारी कर्मचारियों को उनके कैंप में तथा विभागीय कर्मचारियों को पार्किंग एवं विश्राम स्थल पर सुरक्षित रहने की कार्यप्रणाली सम्बंधित चलचित्र दिखाए /

    इस पखवाड़े के दौरान 44 भूमिगत और 28 खुली खदानों का निरीक्षण, मुख्यालय द्वारा चयनित 25 टीमों ने किया । निरीक्षण के दौरान खान सुरक्षा उपनिदेशकों ने भी खानों का निरीक्षण करने में अपनी महती भूमिका निभाई । निरीक्षण के बाद सभी टीमों द्वारा सुरक्षा मानक के आधार पर दिए गए अंकों को “समीक्षा पोर्टल” पर अपलोड किया गया।

    सुरक्षा पखवाड़ा में शामिल सभी खदानों में अपनों की रक्षा का भाव और उत्साह हमेशा प्रबल रहे इसके लिए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा आयोजित 2023 के पुरस्कार वितरण सह समापन कार्यक्रम में 16 जनवरी को आयोजित हो रहा है ।

     

    *मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि* –

     

    खान सुरक्षा महानिदेशालय के डीजीएमएस माननीय श्री प्रभात कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वहीं एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा और डीजीएमएस उप-महानिदेशक श्री एस डी चिद्दरवार साहब की गरिमामय उपस्थिति रही । मंच पर एसईसीएल निदेशक मंडल सहित कंपनी संचालन समिति , सेफ्टी बोर्ड व वेलफेयर बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे वहीं सभा में एरिया महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष श्रम संघ , यूनियन , एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

     

    *स्टॉल का प्रदर्शन*

     

    एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों , प्राइवेट माइनिंग कंपनियों , मशीन निर्माताओं आदि के द्वारा स्टॉल का प्रदर्शन किया गया जिसमें खनन गतिविधियों, सुरक्षा उपकरणों , आधुनिक तकनीक से खनन आदि का प्रदर्शन किया गया ।

     

    कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ अतिथियों द्वारा माननीय कोयला मंत्री के संदेश के साथ ‘सुरक्षा स्मारिका’ का भी विमोचन किया गया ।

     

    कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई तदंतर महाप्रबंधक दीपका क्षेत्र श्री अमित सक्सेना ने मंचस्थ अतिथियों का पुष्प-गुच्छ शॉल पुस्तक से स्वागत किया ।

     

    *मिशन मितवा व मिशन सुदेश*

     

    एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कंपनी में सुरक्षा की कार्यसंस्कृति को पोषित करने के लिए *मिशन मितवा तथा मिशन सुदेश* की घोषणा की है जिनमें सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं ।

    गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष एसईसीएल में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी देखी गई है । सुरक्षित खनन के लिए कम्पनी ने भूमिगत खदानों में कंटीन्युअस माईनर की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है तथा इनकी संख्या वर्तमान के लगभग 13 से बढ़ाकर 50 से अधिक की जा रही है । ओपनकास्ट माइन्स में सेफ्टी राडार जैसे उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं वहीं डिजिटाइज़ेशन के ज़रिए उत्पादकता को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है ।

     

    *पुरस्कारों का वितरण*

     

    इस दौरान कुल 283 पुरस्कार वितरित किए जा रहे हैं जिनमें “46 सुरक्षित श्रमिक”, “57 ट्रेड टेस्ट विजेता” के व्यक्तिगत पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्टता के लिए खदानों को दिए जाने वाले समूह पुरस्कार शामिल हैं।

     

    ऐसे आयोजन न सिर्फ आंतरिक सुरक्षा को मजबूती प्रदान करते हैं बल्कि एसईसीएल परिवार से जुड़े लाखों लोगों में निश्चिंतता का भाव भी पैदा करते हैं ।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.. Cgatoznews...साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड(एसईसीएल) के वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा सह पुरस्कार वितरण समारोह 2023 का समापन समारोह आज एसईसीएल दीपका क्षेत्र में किया जा रहा है । एक महापर्व के रूप में मनाये जाने वाले वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़े में खदानों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन जाता है और इनमें विजेता ऑफिसर्स और माइनर्स को सम्मानित भी किया जाता है। वर्ष 2023 में जबलपुर, बिलासपुर एवं रायगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कोयला खदानों के लिए 20 नवंबर से 03 दिसंबर तक वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें 61 एसईसीएल और 11 गैर एसईसीएल के साथ 72 कोयला खदानों ने हिस्सा लिया । पखवाड़े का उद्घाटन 20 नवंबर को सभी खदानों में ध्वजारोहण और सुरक्षा शपथ के साथ किया गया । साथ ही अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने 20 नवंबर को सुरक्षा निर्देशों से सुसज्जित दो सुरक्षा रथो को हरी झंडी दिखाई / ये सुरक्षा रथ पखवाड़े के दौरान एसईसीएल के सभी क्षेत्रो में भेजे गए और खानों के ठेकेदारी कर्मचारियों को उनके कैंप में तथा विभागीय कर्मचारियों को पार्किंग एवं विश्राम स्थल पर सुरक्षित रहने की कार्यप्रणाली सम्बंधित चलचित्र दिखाए / इस पखवाड़े के दौरान 44 भूमिगत और 28 खुली खदानों का निरीक्षण, मुख्यालय द्वारा चयनित 25 टीमों ने किया । निरीक्षण के दौरान खान सुरक्षा उपनिदेशकों ने भी खानों का निरीक्षण करने में अपनी महती भूमिका निभाई । निरीक्षण के बाद सभी टीमों द्वारा सुरक्षा मानक के आधार पर दिए गए अंकों को "समीक्षा पोर्टल" पर अपलोड किया गया। सुरक्षा पखवाड़ा में शामिल सभी खदानों में अपनों की रक्षा का भाव और उत्साह हमेशा प्रबल रहे इसके लिए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा आयोजित 2023 के पुरस्कार वितरण सह समापन कार्यक्रम में 16 जनवरी को आयोजित हो रहा है ।   *मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि* -   खान सुरक्षा महानिदेशालय के डीजीएमएस माननीय श्री प्रभात कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वहीं एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा और डीजीएमएस उप-महानिदेशक श्री एस डी चिद्दरवार साहब की गरिमामय उपस्थिति रही । मंच पर एसईसीएल निदेशक मंडल सहित कंपनी संचालन समिति , सेफ्टी बोर्ड व वेलफेयर बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे वहीं सभा में एरिया महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष श्रम संघ , यूनियन , एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।   *स्टॉल का प्रदर्शन*   एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों , प्राइवेट माइनिंग कंपनियों , मशीन निर्माताओं आदि के द्वारा स्टॉल का प्रदर्शन किया गया जिसमें खनन गतिविधियों, सुरक्षा उपकरणों , आधुनिक तकनीक से खनन आदि का प्रदर्शन किया गया ।   कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ अतिथियों द्वारा माननीय कोयला मंत्री के संदेश के साथ ‘सुरक्षा स्मारिका’ का भी विमोचन किया गया ।   कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई तदंतर महाप्रबंधक दीपका क्षेत्र श्री अमित सक्सेना ने मंचस्थ अतिथियों का पुष्प-गुच्छ शॉल पुस्तक से स्वागत किया ।   *मिशन मितवा व मिशन सुदेश*   एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कंपनी में सुरक्षा की कार्यसंस्कृति को पोषित करने के लिए *मिशन मितवा तथा मिशन सुदेश* की घोषणा की है जिनमें सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं । गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष एसईसीएल में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी देखी गई है । सुरक्षित खनन के लिए कम्पनी ने भूमिगत खदानों में कंटीन्युअस माईनर की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है तथा इनकी संख्या वर्तमान के लगभग 13 से बढ़ाकर 50 से अधिक की जा रही है । ओपनकास्ट माइन्स में सेफ्टी राडार जैसे उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं वहीं डिजिटाइज़ेशन के ज़रिए उत्पादकता को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है ।   *पुरस्कारों का वितरण*   इस दौरान कुल 283 पुरस्कार वितरित किए जा रहे हैं जिनमें "46 सुरक्षित श्रमिक", "57 ट्रेड टेस्ट विजेता" के व्यक्तिगत पुरस्कार और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्टता के लिए खदानों को दिए जाने वाले समूह पुरस्कार शामिल हैं।   ऐसे आयोजन न सिर्फ आंतरिक सुरक्षा को मजबूती प्रदान करते हैं बल्कि एसईसीएल परिवार से जुड़े लाखों लोगों में निश्चिंतता का भाव भी पैदा करते हैं ।