*मारवाड़ी युवा महिला जागृति सखा ने बच्चो को दिखाया जादू शो*

 

▪️जादूगर अजूबा ने संस्था के प्रेसिडेंट सरिता अग्रवाल व सीमा अग्रवाल को मंच पर किया सम्मानित*

बिलासपुर। तिलिस्मी दुनियां के बेताज बादशाह जादूगर सम्राट अजूबा का शो न्यायधानी बिलासपुर के शिव टॉकीज मे सुपर हिट हो गया है और जो भी शो को देख रहा है वो शो के दौरान एक अद्भुत आनंद की अनुभूति महसूस कर रह है। आज के शो में मारवाड़ी युवा महिला जागृति सखा के पदाधिकारियों ने आर्थिक रूप से शो टिकट लेने में असमर्थ बच्चो को जादूगर अजूबा का शो दिखाया। बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे थे जादूगर अजूबा ने शो के दौरान अपने मंच पर संस्था के प्रेसिडेंट सरिता अग्रवाल और सीमा अग्रवाल को स्मृति चिन्ह, और पुष्प गुच्छ आदि द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया। अपने संबोधन में दोनो ही अतिथियों ने जादू शो की भरपूर सराहना कि और कहा की शो में अनेक जनसंदेश भी है और इसे पूरे परिवार के साथ देखना चाहिए और कलाकारों का हौंसला बढ़ाना चाहिए.

जादूगर अजूबा ने आज भी अपने दो घंटे के रोमांचक और हास्य भरे शो में एक से बढ़कर एक मनमोहक जादू करतब दिखा लोगो का भरपूर मनोरंजन किया। जादूगर अजूबा यहां रोजना दो शो और रविवार को तीन शो का प्रदर्शन कर रहे हैं। टिकट हॉल पर बने काउंटर पर और ऑनलाईन www.jadugarajooba.com पर भी उपल्ब्ध है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

161FansLike
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

  ▪️जादूगर अजूबा ने संस्था के प्रेसिडेंट सरिता अग्रवाल व सीमा अग्रवाल को मंच पर किया सम्मानित* बिलासपुर। तिलिस्मी दुनियां के बेताज बादशाह जादूगर सम्राट अजूबा का शो न्यायधानी बिलासपुर के शिव टॉकीज मे सुपर हिट हो गया है और जो भी शो को देख रहा है वो शो के दौरान एक अद्भुत आनंद की अनुभूति महसूस कर रह है। आज के शो में मारवाड़ी युवा महिला जागृति सखा के पदाधिकारियों ने आर्थिक रूप से शो टिकट लेने में असमर्थ बच्चो को जादूगर अजूबा का शो दिखाया। बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे थे जादूगर अजूबा ने शो के दौरान अपने मंच पर संस्था के प्रेसिडेंट सरिता अग्रवाल और सीमा अग्रवाल को स्मृति चिन्ह, और पुष्प गुच्छ आदि द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया। अपने संबोधन में दोनो ही अतिथियों ने जादू शो की भरपूर सराहना कि और कहा की शो में अनेक जनसंदेश भी है और इसे पूरे परिवार के साथ देखना चाहिए और कलाकारों का हौंसला बढ़ाना चाहिए. जादूगर अजूबा ने आज भी अपने दो घंटे के रोमांचक और हास्य भरे शो में एक से बढ़कर एक मनमोहक जादू करतब दिखा लोगो का भरपूर मनोरंजन किया। जादूगर अजूबा यहां रोजना दो शो और रविवार को तीन शो का प्रदर्शन कर रहे हैं। टिकट हॉल पर बने काउंटर पर और ऑनलाईन www.jadugarajooba.com पर भी उपल्ब्ध है।