बिलासपुर.. Cgatoznews….व्यापार मेला हर दिन यहां होने वाले सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रमों के चलते हजारों लोगों को लुभा रहा है। पहले दिन महानायक के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल ने उपस्थित भीड़ का दिल जीत लिया। दूसरे दिन इंडिया गॉट टैलेंट के विजेता,अबुझमाड़ बस्तर के बच्चों ने मलखंभ के हैरतअंगेज प्रदर्शन से दर्शकों की भरपूर सराहना एवं तालियां बटोरी। तीसरे दिन 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर आयोजित युवा दिवस में जुम्बा नृत्य व मैराथन में भाग लेकर व्यापार मेला की सफलता को चार चांद लगा दिए।
बीएन आई व्यापार मेला में
आज चौथा दिन के कार्यक्रमो के प्रमुख आकर्षण- सुबह 1. स्कूली बच्चो के लिए सांईस मॉडल प्रतियोगिता 2. शाम को पंजाबी लोक नृत्य या लोहरी का कार्यक्रम 3. रायजिंग स्टार ऑफ बिलासपुर कार्यक्रम 4. 20 से 30 वर्ष के आयु समूह के 20 युवाओं का महत्वपूर्ण उपलब्धी के लिए सम्मान .
व्यापार मेले में उपलब्ध सुविधायें जैसे सिक्योरेटी कैमरा 20 गार्डस, 30 सफाईकर्मी, प्रयाप्त पार्कींग, खुली-खुली दुकानें उपलब्ध हैं एवं झुले, फूड एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों का बिलासपुरवासि भरपूर आनंद उठा रहें है।