बिलासपुर.. Cgatoznews…..पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गनियारी अस्पताल, बिलासपुर: 300 जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए ब्लैंकेट, स्वेटर, और बिस्किट वितरित किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य था संक्रमणों और सर्दी से बचाव, और इस उपहार से उन्हें गर्मी और सुरक्षा का अहसास मिला। यह समर्पित कदम मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है। विशेषकर, इस ठंड में, यह उपहार एक महत्वपूर्ण सेवा साबित हुआ है जो समाज में मदद पहुंचाने का उद्देश्य रखता है। पायल एक नया है सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती पायल लाठ ने बताया इस नेक कार्य के लिए श्रीमती पूनम अग्रवाल राजवीर लाठ एवं श्रुति केडिया खेड़िया उपस्थित रहे
Trending Now