More

    *कांग्रेसी पार्षद पति की दादागिरी कोविड वैक्सीनेशन के दौरान कि बदसलूकी *

    भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौकसे ,वर्तमान में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत, जन जागरूकता के लिए, इस पुनीत कार्य मे सहयोग हेतु गुजराती सभा भवन में अपनी एक महिलाओं की टीम लेकर पहुंची थीं,,

    इसी दौरान कुछ आवश्यक कार्य आने पर ,सहयोगी महिलाओं को टीकाकरण कैम्प की जिम्मेदारी छोड़ कर बाहर निकलीं थीं,,
    इसी दौरान पार्षद पति ,सुनीता जुगल गोयल जो वर्तमान में MIC की सदस्य भी हैं,,ने bjp का बैनर लागये जाने पर आपत्ति जताते हुए न केवल bjp महिला कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार किया,बल्कि कोरोना काल मे निश्वार्थ भाव से जब पूरा देश अपनी जान की रक्षा हेतु अपने अपने घरों में बैठे थे,,
    तब जो मितानिन बहने अपनी जान की परवाह किये बिना घर घर सबको दवाइयां उपलब्ध कराती रहीं,
    और टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करतीं रहीं,,
    उन मितानिन बहनो से दुर्व्यवहार किया,
    उन्हें धमकी दी गयी कि उनकी नौकरी भत्ते जो भी प्रशाशन से मिलते हैं उसे सब खा जाएगा,,

    एक पार्षद पति का इस तरह टीकाकरण कैम्प में जाकर बवाल करना इनकी कांग्रेसी मानसिकता को प्रकट करता है,,जो किसी कीमत पर टीकाकरण को सुचारू रूप से चलने देना नही चाहते,,
    और इस कारण एन केन प्रकारेण ये व्यवधान उत्पन्न करते रहते हैं,,

    प्रशाशन को चाहिए कि ऐसी कुत्सित मानसिकता पर कठोर और दंडात्मक कार्यवाही करे,,
    ताकि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए टीकाकरण जैसे जीवन रक्षक गतिविधियों पर कोई बाधा डालने का दुस्साहस न कर सके,,,

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौकसे ,वर्तमान में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत, जन जागरूकता के लिए, इस पुनीत कार्य मे सहयोग हेतु गुजराती सभा भवन में अपनी एक महिलाओं की टीम लेकर पहुंची थीं,, इसी दौरान कुछ आवश्यक कार्य आने पर ,सहयोगी महिलाओं को टीकाकरण कैम्प की जिम्मेदारी छोड़ कर बाहर निकलीं थीं,, इसी दौरान पार्षद पति ,सुनीता जुगल गोयल जो वर्तमान में MIC की सदस्य भी हैं,,ने bjp का बैनर लागये जाने पर आपत्ति जताते हुए न केवल bjp महिला कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार किया,बल्कि कोरोना काल मे निश्वार्थ भाव से जब पूरा देश अपनी जान की रक्षा हेतु अपने अपने घरों में बैठे थे,, तब जो मितानिन बहने अपनी जान की परवाह किये बिना घर घर सबको दवाइयां उपलब्ध कराती रहीं, और टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करतीं रहीं,, उन मितानिन बहनो से दुर्व्यवहार किया, उन्हें धमकी दी गयी कि उनकी नौकरी भत्ते जो भी प्रशाशन से मिलते हैं उसे सब खा जाएगा,, एक पार्षद पति का इस तरह टीकाकरण कैम्प में जाकर बवाल करना इनकी कांग्रेसी मानसिकता को प्रकट करता है,,जो किसी कीमत पर टीकाकरण को सुचारू रूप से चलने देना नही चाहते,, और इस कारण एन केन प्रकारेण ये व्यवधान उत्पन्न करते रहते हैं,, प्रशाशन को चाहिए कि ऐसी कुत्सित मानसिकता पर कठोर और दंडात्मक कार्यवाही करे,, ताकि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए टीकाकरण जैसे जीवन रक्षक गतिविधियों पर कोई बाधा डालने का दुस्साहस न कर सके,,,