बुधवार को महमंद के जंगल में मिली लाश की गुत्थी को तोरवा पुलिस ने सुलझा लिया है मामले में मिली जानकारी से मृतिका नाबालिग निकली पुलिस को शुरू से ही शक था कि आरोपी ने मृतिका के संग शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया और उसका विरोध करने पर ही उसने एलुमिनियम के तार से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी इस मामले में पुलिस ने लाल खदान निवासी मुख्य आरोपी सूरज कश्यप उर्फ राजा और उसके साथी महेंद्र पासी को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि साहू परिवार की माली हालत खराब होने पर उनकी छोटी बेटी भी नौकरी कर घर खर्च मे सहयोग करती थी पता चला कि वहीं रहने वाला सूरज उस पर लंबे समय से बुरी नियत रखता था और कई बार वह किशोरी को परेशान भी कर चुका था लेकिन हर बार किशोरी उसे मना कर देती थी लेकिन फिर भी सूरज कश्यप उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था घटना वाले दिन किशोरी सोच के लिए घर से निकली थी सुबह करीब 9:30 बजे निकली किशोरी दोपहर तक नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई उसके बाद सब ने उसकी तलाश शुरू की हत्या की इस गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती थी इसलिए पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू की एक तरफ तो साइबर एक्सपर्ट पर आसपास एक्टिव मोबाइल लोकेशन तलाशने के लिए जिम्मा दिया गया वहीं घटना क्षेत्र के आसपास के 25 लोगो से पूछताछ की गई और 30 गवाहों के बयान लिए गए पुलिस ने इसके लिए 4 टीम का गठन किया था पुलिस को इसी दौरान जानकारी मिली कि घटना के दिन मृतिका अपने काम पर नहीं गई थी क्योंकि उसकी तबीयत खराब थी और इस कारण से वह काफी कमजोर थी सुबह जब नाबालिग किशोरी शौच के लिए गई तब उसे जाते महेंद्र पासी ने देख लिया उसकी जानकारी उसने सूरज को दी सूरज ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ संबंध बनाने का प्रयास किया जब मृतिका शोर मचाने लगी तो उसका मुंह बंद करने के लिए उसने मुंह में बेशर्म के पत्ते भर दिए लेकिन मृतिका ने धमकी दी कि वह ये सब को बता देगी इसलिए डर कर सूरज कश्यप और महेन्द्र पासी ने पास ही पड़े एलुमिनियम के तार से गला घोट दिया इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी से लेकर तार बहार थाना प्रभारी कलीम खान और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही पुलिस में 26 साल के मुख्य आरोपी सूरज कश्यप के साथ उसके अन्य साथी 50 साल के महेंद्र पासी को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक नाबालिग की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वे दुष्कर्म के इरादे से कामयाब नहीं हो पाए
Trending Now