बिलासपुर। गाँधी चौक से कतियापारा क्षेत्र के वार्डो मे उज्वला ने किया जनसंपर्क बिलासपुर. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. उज्वला कराडे घर-घर जाकर जनसमर्थन मांग रही हैं। जूना बिलासपुर कतियापारा में प्रचार-प्रसार करने पहुंची उज्वला ने बताया कि शहर के वार्डों में विकास नहीं हो पाया है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपने अपने कार्यकाल में मूलभूत समस्याओं पर गौर नहीं किया यहीं कारण है वार्डों में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है, नालियां जाम है।
जनता ने नये उम्मीदवार को मौका देने का मन बना लिया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शहर के हर एक वार्ड में समस्या है।
आम आदमी पार्टी अपनी रीति नीति के लिए जानी जाती ह इसलिये मैं हर वार्ड में जाकर लोगों से जनसमर्थन मांग रही हूं। जनता ने भी बदलाव का मन बना लिया है। कतियापारा लोगों ने भी मुझे आर्शिवाद देने का वादा किया है।