More

    *लगातार उज्ज्वला कराड़े का धुआंधार जनसंपर्क….बिलासपुर की जनता बदलाव के मूड में…आप की लहर घर घर*

    बिलासपुर.. Cgatoznews…आम आदमी पार्टी विधायक प्रत्याशी उज्जवला कराड़े ने आज अपना धुआंधार जनसंपर्क सिविल कोर्ट. तहसील ऑफिस. शेफर स्कूल एवं मुंगेली नाका में किया अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ उज्जवला ने वार्ड वासियों से उनकी मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही आमजन को हो रही परेशानियों से रूबरू हुई उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि केजरीवाल की गारंटी योजना के आधार पर ही वह अपने दल बल के साथ चुनावी मैदान में उतरी है

    आम जनता की बात करें तो पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार के नकारात्मक रवैया को देखते हुए इस बार आम आदमी पार्टी की लहर बिलासपुर में चरम सीमा पर है दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर छत्तीसगढ़ को बदलने आमजन ने अपने मन में ठान लिया है साथ ही बिलासपुर को खोदापुर से निजात दिलाने बिलासपुर की जनता ने ठान लिया है विगत कुछ वर्ष पीछे चले तो बिलासपुर में अपराध गुंडागर्दी चाकू बाजी एवं महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना लगभग हर दूसरे दिन अखबारों की सुर्खियां बनती रही इसके बावजूद उदासीन विधायक इस पर लगाम कसने पर नाकाम रहे

    जिस प्रकार आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है उस लिहाज से देखें तो इनके घोषणा पत्र में गरीब से लेकर अमीर तक किसानों से लेकर इंजीनियर तक सभी को एक समान रखा गया है साथ ही मुफ्त शिक्षा एवं मुफ्त बिजली कहीं ना कहीं लोगों के मन में जगह बनाती हुई नजर आ रही है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अपने दमखम के साथ बिलासपुर क्षेत्र के हर गली कूचे मे सुबह से शाम नजर आती है इसी कड़ी में आज सिविल कोर्ट के वकीलों ने भी उज्जवला का भरपूर स्वागत किया साथ ही उन्हें जीत दिलाने की बात कही

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.. Cgatoznews...आम आदमी पार्टी विधायक प्रत्याशी उज्जवला कराड़े ने आज अपना धुआंधार जनसंपर्क सिविल कोर्ट. तहसील ऑफिस. शेफर स्कूल एवं मुंगेली नाका में किया अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ उज्जवला ने वार्ड वासियों से उनकी मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही आमजन को हो रही परेशानियों से रूबरू हुई उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि केजरीवाल की गारंटी योजना के आधार पर ही वह अपने दल बल के साथ चुनावी मैदान में उतरी है आम जनता की बात करें तो पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार के नकारात्मक रवैया को देखते हुए इस बार आम आदमी पार्टी की लहर बिलासपुर में चरम सीमा पर है दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर छत्तीसगढ़ को बदलने आमजन ने अपने मन में ठान लिया है साथ ही बिलासपुर को खोदापुर से निजात दिलाने बिलासपुर की जनता ने ठान लिया है विगत कुछ वर्ष पीछे चले तो बिलासपुर में अपराध गुंडागर्दी चाकू बाजी एवं महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना लगभग हर दूसरे दिन अखबारों की सुर्खियां बनती रही इसके बावजूद उदासीन विधायक इस पर लगाम कसने पर नाकाम रहे जिस प्रकार आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है उस लिहाज से देखें तो इनके घोषणा पत्र में गरीब से लेकर अमीर तक किसानों से लेकर इंजीनियर तक सभी को एक समान रखा गया है साथ ही मुफ्त शिक्षा एवं मुफ्त बिजली कहीं ना कहीं लोगों के मन में जगह बनाती हुई नजर आ रही है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अपने दमखम के साथ बिलासपुर क्षेत्र के हर गली कूचे मे सुबह से शाम नजर आती है इसी कड़ी में आज सिविल कोर्ट के वकीलों ने भी उज्जवला का भरपूर स्वागत किया साथ ही उन्हें जीत दिलाने की बात कही