बिलासपुर…..राष्ट्रीय सचिव संजू दीक्षित पहुंची त्रिलोकचंद्र श्रीवास के निवास, जिले के सभी प्रत्याशियों को जीतiने हेतु हुई विस्तार से चर्चाभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं बिलासपुर लोकसभा की पर्यवेक्षक प्रभारी श्रीमती संजू दीक्षित आज जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के निवास पर पहुंचकर जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों को जितने हेतु विस्तार से चर्चा किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने उन्हें जिले के 6 विधानसभा के सामाजिक समीकरण को सामने रखकर, चुनाव प्रचार प्रसार करने, राज्य सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों को आम जनता तक पहुंचlने, आदि, बहुत सारे रणनीतिक विषय पर चर्चा हुई, इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री मनोज श्रीवास महेश मिश्रा श्रीमती गायत्री कश्यप विनय शर्मा गणेश वर्मा राहुल गोरख चरण सिंह राज पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू शुभम श्रीवास राहुल श्रीवास दीपक श्रीवास वेदव्यास हर्ष कश्यप अनिल कश्यप पार्थ आशु केवट फूलचंद सारथी सुरेश यादव सोनू लाल यादव छोटू यादव आदि जन उपस्थित थेl*
Trending Now