बिलासपुर… Cgatoznews….होने वाले डांडिया इवेंट प्रजाराज्यम और ब्लैक स्मिथ के द्वारा डांडिया की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है।
आयोजन समिति इस बार लोगों के मनारंजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है । यहां बॉलीवुड और टीवी प्रमुख कलाकार बिग बॉस के विनर एल्विश यादव , द केरला स्टोरी की अदा शर्मा …
जगत की मशहुर अदाकारा की तरफ से लोगों का मनोरंजन तो होगा ही साथ ही आपको मिलेगा बॉलीवुड की संगीत का तड़का । डांडिया कार्यक्रम मे स्वादिस्ट व्यंजन का टेस्ट भी मिलेगा ।डांडिया का आयोजन 16,17,एवं 18 अक्टूबर को नवरात्री पर्व पर किया जा रहा है।
जिसके पास आयोजन समिति द्वारा जारी कर दिया गया है । सभी लोगो को पास से प्रवेश मिलेगा जिसमें कपल एंट्री के साथ 2 बच्चे जिनकी उम्र 12 साल से कम होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आयोजजन समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते
पंखिड़ा बिलासपुर के आयोजन को लेकर लोगो में उत्साह बना हुआ है समिति के द्वारा निःशुल्क डांडिया के स्टेप्स सिखाएं गये आयोजन समिति ने इस निःशुल्क डांडिया क्लास में लोगो से अधिक संख्या में शामिल हुए ।