बिलासपुर.. Cgatoznews..छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को बिलासपुर में सरकंडा के अविनाश शर्मा गार्डन में निशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ चंद्राकर जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक, कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री ज्ञानेश शर्मा जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग, तथा अति विशिष्ट अतिथि श्री रविंद्र सिंह ठाकुर सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग,श्री विजय दुबे, श्री राधे पाण्डेय, श्रीमती रीता मजूमदार, श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, श्री भारत दुरजानि, श्री घनश्याम, श्री चितरंजन, श्री सोनमणी तिवारी, श्री राजू तिवारी, श्री पिंकू पाण्डेय, श्री बंटी ठाकुर, श्रीमती किरण धुरी, श्रीमती शकुंतला साहू, श्रीमती दया सोनी, की उपस्थिति में किया गया।
योग आयोग द्वारा बिलासपुर जिले के 6वें नियमित योग अभ्यास केंद्र में योग प्रशिक्षिका श्रीमती रमा पाण्डेय शर्मा के द्वारा सुबह 6:00 से 7:30 बजे तक अविनाश शर्मा गार्डन सरकंडा, बिलासपुर में कराया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ चंद्राकर जी ने कहा कि योग हमारे जीवन का प्राकृतिक क्रिया है जो प्रतिदिन करना चाहिए, जिस प्रकार व्यक्ति को जीवन जीने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार योग भी भोजन की तरह है जो शरीर के साथ-साथ मन को शांत व स्वतंत्र रखता है।
कार्यक्रम अध्यक्षता श्री ज्ञानेश शर्मा जी ने कहा कि योग आयोग द्वारा प्रत्येक जनमानस तक योग को पहुंचाना तथा स्वास्थ्य लाभ देकर स्वस्थ समाज बनाना है, जनमानस में योग के भूख को जगाना तथा अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित करना। हमारे द्वारा शहर के प्रत्येक स्थानो में नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ कर संचालित किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक व्यक्ति इसका लाभ उठा सके।
अति विशिष्ट अतिथि श्री रविंद्र सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि सौभाग्य की बात है कि बिलासपुर जिले में आज शुभारंभ दिनांक तक आठ नियमित योगाभ्यास केंद्र हो जाएंगे, जिसमें अपने क्षेत्र के प्रति व्यक्तियों को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा, हम निरंतर इस पर कार्य कर रहे हैं और आगे भी प्रयास करेंगे कि बिलासपुर के सभी 70 वार्डों में नियमित योग केंद्र संचालित हो, जिससे पूरा शहर योगमय हो सकेंगे। हमारा प्रयास शहर के बाद गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक योग को पहोचाने में रहेगा जो जल्द ही आने वाले भविष्य में इस कार्य को करेंगे।
इस अवसर पर योग आयोग के सचिव श्री एम एल पाण्डेय, योग आयोग के मास्टर ट्रेनर अविनाश दुबे, अंकित पाण्डेय, त्रिलोक कुमार नागेश, लिली ठाकुर, गोविंद सिंह, पूनम सिंह, श्वेता, सतीश बरेठ, सुनील कौशिक, ओमकार दास, राकेश केसरी, कर्ण सिंह ठाकुर, किशन गुप्ता आदि सहित सभी योग साधकगण उपस्थित थे।