More

    *पंजाब विधायक डॉ‌ अमनदीप कौर ने बिलासपुर प्रत्याशी डॉ उज्वला के लिए चुनावी रैली कर किया चुनावी शंखनाद*

    बिलासपुर.. Cgatoznews..बिलासपुर में आज आम आदमी पार्टी ने विशाल बदलाव यात्रा निकाल कर चुनावी बिगुल फूंक दिया पजाब आम आदमी पार्टी की विधायक अमनदीप की अगुवाई में पार्टी के इस आयोजन में अप्रत्याशित भीड़ जुटी. क्षेत्रभर से आए हजारों लोगों की यह भीड़ चर्चा का विषय बनी हुई है. भीड़ देखकर गदगद पार्टी के पंजाब विधायक डॉ. अमन दीप कौर ने यह कह दिया कि यह कोई भीड़ नहीं, यह हमारे पार्टी के प्रति भावनात्मक लगाव है.

    अमनदीप ने कहा, जनता उन दो पार्टियों को जान चुकी है. पहचान चुकी है, उनके वादाखिलाफी किसी से छुपी नहीं है. जनता ने जिस भाजपा को अपना पूरा समर्थन दिया इस पार्टी ने अपनी सरकार रहते कुछ विकास नहीं कराया. कांग्रेस ने भी इस इलाके का इसलिए उपेक्षा किया, क्योंकि यहां भाजपा को समर्थन देते थे.

    अमन दीप ने कहा, इस बिलासपुर में स्वास्थ्य व शिक्षा की कमी है, जिसे पूरा कर जनता को मूलभूत अधिकारों को दिलाने आप पार्टी न केवल चुनाव लड़ेगी, बल्कि हर वो लड़ाई लड़ेगी, जिससे जनता का भला हो सके. पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव व बिलासपुर विधान सभा से आप प्रत्याशी उज्वला कराड़े ने कहा कि पार्टी को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ का भी विकास करेंगे. हमारी पार्टी की बदलाव यात्रा रैली तक सीमित नहीं रहेगी. इसे मतदान में बदलकर पूरी व्यवस्था को बदला जाएगा

    आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने कहा कि सब पार्टिया महिला आरक्षण को लेकर केवल बात कर रही हैं लेकिन आम आदमी पार्टी ने बिलासपुर से महिला शक्ति को वोट देकर ये साबित कर दिया की आम आदमी पार्टी बोलती नही करती है सरकार बनने पर केजरीवाल की 10 गारंटी छत्तीसगढ़ में लागू की जाएगी।

    क्यों की आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करती है।

     

    कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का जोश

     

    आज आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला बदलाव यात्रा जिस जिस मार्ग से गुजरी करवा बनता चला गया लोग स्वमेव जुड़ते चले गए जिससे ऐसा प्रतीत हुआ की लोग अब बिलासपुर में दोनो पार्टियों से ऊब गए हो।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.. Cgatoznews..बिलासपुर में आज आम आदमी पार्टी ने विशाल बदलाव यात्रा निकाल कर चुनावी बिगुल फूंक दिया पजाब आम आदमी पार्टी की विधायक अमनदीप की अगुवाई में पार्टी के इस आयोजन में अप्रत्याशित भीड़ जुटी. क्षेत्रभर से आए हजारों लोगों की यह भीड़ चर्चा का विषय बनी हुई है. भीड़ देखकर गदगद पार्टी के पंजाब विधायक डॉ. अमन दीप कौर ने यह कह दिया कि यह कोई भीड़ नहीं, यह हमारे पार्टी के प्रति भावनात्मक लगाव है. अमनदीप ने कहा, जनता उन दो पार्टियों को जान चुकी है. पहचान चुकी है, उनके वादाखिलाफी किसी से छुपी नहीं है. जनता ने जिस भाजपा को अपना पूरा समर्थन दिया इस पार्टी ने अपनी सरकार रहते कुछ विकास नहीं कराया. कांग्रेस ने भी इस इलाके का इसलिए उपेक्षा किया, क्योंकि यहां भाजपा को समर्थन देते थे. अमन दीप ने कहा, इस बिलासपुर में स्वास्थ्य व शिक्षा की कमी है, जिसे पूरा कर जनता को मूलभूत अधिकारों को दिलाने आप पार्टी न केवल चुनाव लड़ेगी, बल्कि हर वो लड़ाई लड़ेगी, जिससे जनता का भला हो सके. पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव व बिलासपुर विधान सभा से आप प्रत्याशी उज्वला कराड़े ने कहा कि पार्टी को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ का भी विकास करेंगे. हमारी पार्टी की बदलाव यात्रा रैली तक सीमित नहीं रहेगी. इसे मतदान में बदलकर पूरी व्यवस्था को बदला जाएगा आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने कहा कि सब पार्टिया महिला आरक्षण को लेकर केवल बात कर रही हैं लेकिन आम आदमी पार्टी ने बिलासपुर से महिला शक्ति को वोट देकर ये साबित कर दिया की आम आदमी पार्टी बोलती नही करती है सरकार बनने पर केजरीवाल की 10 गारंटी छत्तीसगढ़ में लागू की जाएगी। क्यों की आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करती है।   कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का जोश   आज आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला बदलाव यात्रा जिस जिस मार्ग से गुजरी करवा बनता चला गया लोग स्वमेव जुड़ते चले गए जिससे ऐसा प्रतीत हुआ की लोग अब बिलासपुर में दोनो पार्टियों से ऊब गए हो।