बिलासपुर। ग्राम सांवाताल पेड़ीकापा में 24 घंटे का हरिकीर्तन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आसपास से बड़ी संख्या में मंडलियों ने हिस्सा लिया। चौबीस घंटे तक बाजे-गाजे के साथ अनवरण रामधुन का अखंड कीर्तन चलता रहा। सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने इसमें हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से सांवाताल, लमती, घुठेली, जुनवानी, चंदली, चीनू नवांगांव, केसतरा, गिरधौना, दलपुरवा, अमलडीहा आदि गांवों से मंडलियां पूरी टीम के साथ पहुंचकर रामनाम की अलख जगाई। आयोजन समिति की
ओर से सभी मंंडलियों को 1001 रुपए नगद व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसमें पुजारी लखन राजपूत रहे। वहीं अंत में आभार प्रदर्शन घुठेली मानस मंडली के डॉक्टर प्रेम राजपूत ने किया। वहीं इस आयोजन में अनिल, निलकुमार, सुरेन्द्र, बलदाऊ डुमेश्वर, मंजेकर, आयुष, रितेश, रोशन, युवी, नैतिक, विवान, अभिषेक, धैर्य, शौर्य, आलोक, रैना, अरमान, आदित्य, अनिका, सौरभ, अरविंद, हिमांशु, जीतू, मानस, लक्ष्य, मोहन, आवेश, लेखराम, त्रिशिका, आराध्या, नम्रता, नायरा, रातरानी, खुशबू, अमन, अनुज आदि का सहयोग रहा।
——————–