बिलासपुर.. Cgatoznews..महिला सेवा सत्संग समूह ,गुरु विहार एवं अथर्व सेवा संस्थान के तत्वाधान मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ,गुरु विहार कॉलोनी सरकंडा में किया गया।
शिविर का लाभ लगभग 70 महिला पुरूषों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर लिया।
डॉ दीप्ति पांडे, दंत चिकित्सक के पहल पर डॉ सुषमा पंड्या, संस्थापक एवं व्यवस्थापिका ,महिला सेवा सत्संग समूह एवं प्रमोद कुमार शर्मा जी ,अध्यक्ष, उर्मिला शर्मा जी उपाध्यक्ष अथर्व सेवा संस्थान एवं डॉ दीप्ति पांडे, दंत चिकित्सक, first choice dental care and Poly clinic, गुरु विहार, के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया ।सेवा भाव से निर्धन और जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता है उनके लिए पांच डॉक्टर डॉ सचिन अहिरवार, फुल बॉडी चेक अप ,डॉ दीप्ति पांडे, दंत चिकित्सक, डॉ मार्टिना जान फिजियोथेरेपिस्ट ,डॉ आरती पंडा स्किन एंड हेयर स्पेशलिस्ट, मधु चौरसिया न्यूट्रिशननिष्ठ ने शिविर में अपनी सेवाएं पूर्ण निष्ठा के साथ अर्पित की।
शिविर में कुछ पोलियो ग्रस्त जो चल फिर सकने में सक्षम नहीं थे वो भी आए थे और उन्होंने अपना फुल बॉडी चेक अप कराया जिन्हें आर्थिक तंगी के कारण निशुल्क चिकित्सा परामर्श बहुत आवश्यकता थी डॉक्टरों ने इनका पूरी लगन से जाँच किया और सुविधाएं उपलब्ध कराया।
डॉ सचिन अहिरवार के द्वारा आधुनिक पद्धति द्वारा फुल बॉडी जाँच करके किडनी लिवर हार्ट ,शुगर बी पी, कोलेस्ट्राल इत्यादि के बारे में जानकारी दी। डॉ दीप्ति पांडे के द्वारा आधुनिक पद्धति के मशीन और नवीन सेट अप द्वारा दांत का परीक्षण करके इंप्लांट, दांतो की सड़न, पायरिया ,कैपिंग की पूर्ण जानकारी दी।
डॉ मार्टिना जान फिजियोथेरपिस्ट ने घुटने का दर्द, अकड़न, कमर दर्द इत्यादि के संबंध में जैसा पेशेंट को जरूरत के मुताबिक व्यायाम के जरिए दर्द ठीक किया जा सकता है और एक्सरसाइज बताया ।
डॉ आरती पंडा ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर डैमेज स्किन का लेजर पद्धति से इलाज और बाल झड़ने की समस्या के समाधान के बारे में जानकारी दी।
सुश्री मधु चौरसिया द्वारा आर्गेनिक न्यूट्रिशन और हेल्थकेयर के संबंध में, खान पान और जडी बूटियों से शारीरिक दुर्बलता के समाधान के संबंध में जानकारी दी।
शिविर में डॉक्टरों को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
प्रमोद कुमार शर्मा और उर्मिला शर्मा जी के द्वारा डॉ सचिन अहिरवार का सम्मान पुष्प गुच्छ और मोमेंटो से किया गया। डॉ मार्टिना जान का सम्मान सीमा राजेश शुक्ला द्वारा पुष्प गुच्छ और मोमेंटो द्वारा, डॉ आरती पंडा का सम्मान चित्रलेखा शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छऔर मोमेंटो से, मधु चौरसिया का सम्मान श्रीमति कविता शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ और मोमेंटो से एवं डॉ दीप्ति पांडे का सम्मान डॉ सुषमा पंड्या द्वारा पुष्प गुच्छ और मोमेंटो से किया गया।
चिकित्सा शिविर के साथ ही साथ महिला सेवा सत्संग समूह द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया ।
कीर्तन का प्रारंभ सुमिता दास गुप्ता द्वारा गणेश वंदना से किया गया तत्पश्चात कविता शर्मा, ऊषा पटेल, सीमा सिंह, चित्रलेखा शर्मा, राजकुमारी तिवारी ,शशि कला, उर्मिला शर्मा, सरिता शुक्ला, ऊषा बाजपेयी, लीला वर्मा, सुलोचना देवांगन, रीना कवर ने भजन प्रस्तुत किया।
चिकित्सा शिविर और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम इस स्वास्थ्य शिविर में देखने को मिला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुषमा पंड्या द्वारा किया गया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।