बिलासपुर. Cgatoznews..पीएम मोदी शनिवार 30 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा का समापन करने व परिर्वतन महासंकल्प रैली में बिलासपुर पहुंचे इस दौरान बिलासपुर की जनता ने पीएम मोदी के स्वागत में मोदी- मोदी के नारे लगाए तो वही मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार से करते हुए बिलासपुर की जनता को भावविभोर कर दिया।पीएम मोदी ने कहा कि आपका सपना मेरा संकल्प है,जनता के सपनों को पूरा करने की मेरी गारंटी है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्मृतिचिन्ह व शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
बिलासपुर का उत्साह व रैली में जुटी भीड़ को देखकर मोदी ने कहा इस उत्साह को देखकर मैं गदगद हूं ऐसा कहते हुए मोदी ने एक वाक्य दोहराया “न भूतो न भविष्यति” उन्होंने कहा ऐसा उत्साह मैने इससे पहले नही देखा है।